Feb 18, 2025

मुगल साम्राज्य की सबसे महंगी शादी, 8 दिनों तक चलती रही दावत

Vivek Yadav

मुगलों ने भारत पर करीब 300 साल से अधिक समय तक राज किया। बाबर ने हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी।

Source: Microsoft Bing AI Image

मुगल साम्राज्य को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं लेकिन क्या आपको पता है कि किस राजकुमार की शादी सबसे महंगी थी।

Source: Microsoft Bing AI Image

पानी की तरह बहा था पैसा

मुगलिया सल्तनत का एक राजकुमार ऐसा था जिसकी शादी में पानी की तरह पैसे बहाए गए थे।

Source: Microsoft Bing AI Image

ये था वो राजकुमार

दअरसल, ये कोई और नहीं दारा शिकोह थे जिनकी शादी को मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी कहा जाता है।

Source: Microsoft Bing AI Image

इंग्लैंड से भारत भ्रमण पर उस दौरान पीट मैंडी आए थे जिन्होंने अपनी एक किताब में बताया है कि इस शादी में कितने पैसे खर्च हुए थे।

Source: Microsoft Bing AI Image

उस जमाने में इतने लाख हुआ था खर्च

उनके अनुसार दारा शिकोह की शादी में उस जमाने में 32 लाख रुपये खर्च हुए थे। इसमें से 16 लाख रुपये दारा शिकोह की बड़ी बहन जहांआरा बेगम ने दिए थे।

Source: Microsoft Bing AI Image

इतने दिनों तक चलती रही दावत

दोनों की शादी 1 फरवरी 1633 को हुई थी और दावत का सिलसिला 8 फरवरी तक चलता रहा।

Source: Microsoft Bing AI Image

रात में लगा दिन हो

इसके साथ ही दारा शिकोह की शादी की रात में इतने पटाखे छोड़े गए थे कि ऐसा लगा था कि रात में दिन हो गया हो।

Source: Microsoft Bing AI Image

दुल्हन के जोड़े की कीमत

इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि शादी के दिन पहने दुल्हन को जोड़ा पहना था उसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये थी।

Source: Microsoft Bing AI Image

छत्रपति शिवाजी महाराज का सबसे पसंदीदा हथियार कौन सा था?