आजकल सोशल मीडिया पर आपको ऐसे कई लोगों के व्लॉग मिल जाएंगे जिन्हें ट्रैवल करना बहुत पसंद है। कई लोगों ने अपने ट्रैवलिंग के शौक को पूरा करने के लिए बसों और वैन को अपना घर बना लिया है।
लेकिन आज हम जिस ट्रैवलर की बात करने जा रहे हैं उसने ट्रेनों को ही अपना आशियाना बना लिया है। यह लड़का ट्रेन में ही रहता है, खाता और सोता भी है।
इस लड़के का नाम लैस स्टॉली है जो जर्मनी का रहने वाला है। लेसे की उम्र 17 साल है। वह ट्रेन से हर दिन लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय करते हैं।
लैस स्टॉली ने अपनी वेबसाइट 'leben-im-zug.de' पर अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि वह साल 2022 से ही ट्रेन में रह रहे हैं।
वह पेशे से एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। उन्होंने अपनी वेबसाइट में बताया है कि वह आईटी स्टार्टअप के लिए काम करते हैं जिसे वह कहीं से भी और किसी भी समय अपने लैपटॉप के इस्तेमाल से कर सकते हैं।
लैस ब्लॉगिंग भी करते हैं और यूट्यूबर्स को शॉर्ट्स बनाकर भी बेचते हैं। लेसे के अनुसार, ट्रेन में जीवन बिताना उनके लिए स्वतंत्र महसूस कराता है। उनके अनुसार उन्हें घूमना काफी पसंद है।
उन्हें एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करना और दोस्तों से मिलना पसंद हैं। इसके साथ ही वह अलग-अलग शहरों के कार्यक्रमों का हिस्सा भी बनते हैं।
लैस स्टॉली ने जर्मन रेलवे का एक सालाना पास बनवा रखा है, जिससे वह साल भर किसी भी ट्रेन में कहीं भी आ-जा सकते हैं। इस पास के लिए उन्होंने 8500 पाउंड यानी लगभग 8.5 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किए हैं।