ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम एक ऐसी रोचक और दिमागी चुनौती होती है, जो हमारे सोचने और देखने के नजरिए को परखती है।
ऐसी ही एक दिलचस्प तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि केवल 2% लोग ही इस तस्वीर में छिपे हेडफोन को 8 सेकंड में खोज सकते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन या दृष्टि भ्रम एक प्रकार की छवि होती है जो हमारी आंखों और दिमाग को भ्रमित करती है।
कई बार ये चित्र हमारे दिमाग को कुछ ऐसा देखने के लिए मजबूर करते हैं, जो वास्तव में वहां होता ही नहीं। इसे देखने के तरीके और एंगल पर निर्भर करता है कि आप उसमें क्या देखते हैं।
इस ऑप्टिकल इल्यूजन में एक सामान्य बाथरूम दिखाया गया है। जहां अलमारियों में साबुन और डिटर्जेंट रखे हैं और दीवार पर कपड़े टंगे हैं।
टॉयलेट सीट के पास टॉवल लटका है। एक वॉशिंग मशीन और बेसिन के पास टूथब्रश होल्डर रखा है।
लेकिन इस पूरी तस्वीर में कहीं एक हेडफोन छिपा हुआ है, जिसे ढूंढना आपकी नजर और दिमाग दोनों की परीक्षा है।
शोध बताते हैं कि ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन न सिर्फ हमारे नजरिए को जांचते हैं, बल्कि दिमागी कसरत भी कराते हैं।
जितना ज्यादा आप ऐसे पहेलियों और भ्रम वाली छवियों को हल करने की कोशिश करेंगे, उतना ही तेज आपका दिमाग काम करेगा।
अगर आप अभी भी हेडफोन को नहीं खोज पाए हैं, तो थोड़ा ध्यान से तस्वीर के निचले हिस्से को देखें।
वॉशिंग मशीन के ऊपर वाली शेल्फ में डिटर्जेंट के पीछे एक हेडफोन छिपा हुआ है। इसका रंग और बैकग्राउंड इतनी सफाई से मिलाया गया है कि पहली नजर में यह नजर ही नहीं आता।