Aug 05, 2025

Optical Illusion: British English के बीच छिपा है American Spelling, क्या आप ढूंढ सकते हैं?

Archana Keshri

क्या आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अमेरिकन और ब्रिटिश इंग्लिश की स्पेलिंग में फर्क करने में मजा आता है?

अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन खास आपके लिए है! इस दिमागी पहेली में आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाई जाएगी जिसमें हर तरफ British English में लिखा शब्द "Colour" नजर आएगा।

लेकिन इन्हीं शब्दों के बीच कहीं छिपा है American English का "Color"। कई लोगों को लगता है कि यह स्पेलिंग गलत है।

लेकिन आपको बता दें, अमेरिकन इंग्लिश में 'कलर' की स्पेलिंग "Color" ही होती है। और आपकी चुनौती भी यही है — सिर्फ 10 सेकंड में उस अलग स्पेलिंग को ढूंढ निकालना।

तैयार हैं? खेल शुरू करें!

इस तस्वीर को गौर से देखिए। हर जगह “Colour” लिखा हुआ है, लेकिन कहीं न कहीं “Color” छिपा है।

यह ट्रिक आपके अवलोकन (observation) और नजरों की तेजी की परीक्षा है।

ऐसे Optical Illusions क्यों होते हैं रोचक?

ये आपके मस्तिष्क और आंखों के तालमेल को परखते हैं। ये ध्यान केंद्रित करने की आदत को मजेदार तरीके से बढ़ाते हैं। साथ ही साथ, ये समय प्रबंधन (time management) की प्रैक्टिस भी कराते हैं।

ध्यान दीजिए:

स्पेलिंग पर फोकस कीजिए, आंखों को चारों ओर दौड़ाइए और टाइमर चालू कर दीजिए — 10… 9… 8…

समय समाप्त!

क्या आपने “Color” खोज लिया? अगर हां, तो बधाई हो! आपकी नजर वाकई तेज है। अगर नहीं, तो कोई बात नहीं – यह पहेली आसान नहीं है।

अब हम आपके लिए उस American spelling को रेड मार्क करके दिखा रहे हैं ताकि आप देख सकें कि कहां छिपा था “Color”।

सिर्फ तेज दिमाग और पैनी नजर वालों के लिए है ये ऑप्टिकल चैलेंज, क्या आप 8 सेकेंड में इसे कर सकते हैं सॉल्व?