Jan 16, 2024
भारतीय व्यंजनों में मसालों का बहुत महत्व होता है। ये मसाले न केवल खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। किचन में आने से पहले ये मसाले कई तरह के पौधों से प्राप्त होते हैं।
Source: pexels
इन पौधों की खेती दुनिया भर में की जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किचन में आने से पहले ये मसाले कैसे उगते और दिखते हैं?
Source: pexels
हल्दी एक जड़ वाली फसल है। इसके पौधे जमीन में बोये जाते हैं। इसे उगने में लगभग 6-8 महीने लगते हैं जिसके बाद इसे जमीन से निकाल लिया जाता है और उन्हें धोकर सूखाया जाता है।
Source: nparks.gov.sg
काली मिर्च की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है। इसके पौधे में फूल उगने के बाद काली मिर्च आने में 6 से 8 महीने का समय लग जाता है।
Source: plantvillage.psu.edu
जायफल की खेती में लगभग 6 से 8 साल बाद फल मिलना शुरू होता है। जबकि यह पौधा लगभग 20 से 30 साल तक फल देता है।
Source: thespruce.com
जायफल की बेरी के अंदर दो बीज होते हैं, जिनमें से एक को जायफल और दूसरे को जावित्री कहा जाता है। ये दोनों ही चीजें मसाले के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं।
Source: pexels
बड़ी इलायची के पौधे भी 3 से 4 साल में फल देना शुरू कर देते हैं। इसके फल पूरी तरह से जब पक जाते हैं तब तोड़े जाते हैं। बड़ी इलायची के फल को धूप में सुखाया जाता है, तब जाकर यह आपके किचन तक पहुंचता है।
Source: nurserylive.com
जीरा के पौधे में फल एक कैप्सूल की तरह उगते हैं। इस फल के अंदर जो बीज होते हैं उसे जीरा कहते हैं।
Source: ufseeds.com
केसर सभी मसालों में सबसे महंगा होता है इसलिए इसे लाल सोना भी कहा जाता है। इसकी खेती भारत के कश्मीर में होती है। यह फूलों के अंदर निकलता है।
Source: pexels
धरती का ये जीव कांच तो क्या लोहा भी कर जाता है हजम