प्लेन के अंदर होता है एक सीक्रेट रूम, यहां एयर होस्टेस करती हैं ये काम

काफी लोगों ने प्लेन में सफर किया होगा लेकिन इसमें एक सीक्रेट रूम भी होता है जिसके बारे में बेहद ही कम लोगों को पता होगा।

दरअसल, एयरलाइन से जुड़े कई ऐसे सीक्रेट होते हैं जो सिर्फ स्टाफ और एयरलाइन कंपनी को ही पता होते हैं।

जिस सीक्रेट रूम की हम बात कर रहे हैं ये केबिन क्रू के लिए होता है।

जब देर रात, सुबह जल्दी या फिर 14-14 घंटे की शिफ्ट करने के बाद केबिन क्रू थक जाते हैं तो उन्हें आराम की जरूरत होती है।

ऐसे में ये केबिन क्रू इस सीक्रेट रूम में जाकर आराम करते हैं। ये कमरे लगभग हर एयरलाइंस में होते हैं।

फ्लाइट के पिछले हिस्से में एक गुप्त दरवाजे के पीछे सीढ़ी होती है जहां दीवारों के बीच बने बिस्तरों का एक गलियारा होता है।

यहां हर बिस्तर पर पर्दे लगे होते हैं जो दूसरे कमरे को अलग करते हैं।

इसके साथ ही इन कमरों में टीवी, शीशे और हैंड लगेज के लिए स्टोरेज भी होता है।