May 21, 2024

प्लेन के अंदर होता है एक सीक्रेट रूम, यहां एयर होस्टेस करती हैं ये काम

Vivek Yadav

काफी लोगों ने प्लेन में सफर किया होगा लेकिन इसमें एक सीक्रेट रूम भी होता है जिसके बारे में बेहद ही कम लोगों को पता होगा।

Source: pexels

दरअसल, एयरलाइन से जुड़े कई ऐसे सीक्रेट होते हैं जो सिर्फ स्टाफ और एयरलाइन कंपनी को ही पता होते हैं।

Source: pexels

जिस सीक्रेट रूम की हम बात कर रहे हैं ये केबिन क्रू के लिए होता है।

Source: pexels

जब देर रात, सुबह जल्दी या फिर 14-14 घंटे की शिफ्ट करने के बाद केबिन क्रू थक जाते हैं तो उन्हें आराम की जरूरत होती है।

Source: freepik

ऐसे में ये केबिन क्रू इस सीक्रेट रूम में जाकर आराम करते हैं। ये कमरे लगभग हर एयरलाइंस में होते हैं।

Source: freepik

फ्लाइट के पिछले हिस्से में एक गुप्त दरवाजे के पीछे सीढ़ी होती है जहां दीवारों के बीच बने बिस्तरों का एक गलियारा होता है।

Source: freepik

यहां हर बिस्तर पर पर्दे लगे होते हैं जो दूसरे कमरे को अलग करते हैं।

Source: freepik

इसके साथ ही इन कमरों में टीवी, शीशे और हैंड लगेज के लिए स्टोरेज भी होता है।

Source: freepik

हवाई जहाज में नारियल क्यों नहीं ले जाते?