पानी से भरी सड़क पर फंसी करोड़ों की Rolls Royce, लोग बोले इससे अच्छा ऑल्टो ले लो

उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश भी खूब हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लग्जरी कार 'रोल्स रॉयस घोस्ट' सड़कों पर लबालब भरे पानी के बीच फंसी नजर आ रही है।

दिल्ली की सड़कें अक्सर बारिश में डूब जाती हैं और ये लग्जरी कार भी देश की राजधानी की ही सड़क पर फंसी हुई है।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि काले रंग की एक रोल्स रॉयस घोस्ट कार दिल्ली की जलमग्न सड़क के बीच में फंसी हुई है।

वहीं, दूसरी गाड़ियां इसके बगल से आसानी से गुजर रही हैं। टाटा और मारुति सुजुकी जैसी कारें आसानी से इस जलमग्न सड़क से गुजरती दिख रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग तो इस कार की जगह ऑअल्टो लेने की सलाह दे रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में रोल्स रॉयस की ये लग्जरी कार पानी में खड़ी है और उसके ब्लिंकर्स ऑन हैं। अब आइए जानते हैं कैसे फंस गई ये कार:

दरअसल, रोल्स रॉयस घोस्ट कार का ग्राउंड क्लीयरेंस सिर्फ 148 मिमी होता है। वहीं, टाटा टिगोर, टियागो, ऑल्टो और सेलेरियो जैसी वाहनों का ग्राउंड क्लीयरेंस 167-170 मिमी होता है।

यही वजह है कि छोटी गाड़ियां ऐसे जलमग्न सड़क पर आसानी से निकल जाती हैं। लेकिन रोल्स रॉयस जैसी महंगी कार कम ग्राउंड क्लीयरेंस होने के चलते जलभराव सड़क पर निकलना मुश्किल होता है।

रोल्स रॉयस घोस्ट दो वेरिएंट में आती है। इंडियन मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 6.96 करोड़ रुपये है और इसके टॉप मॉडल की प्राइस 7.95 करोड़ रुपये है।