Jul 02, 2024

पानी से भरी सड़क पर फंसी करोड़ों की Rolls Royce, लोग बोले इससे अच्छा ऑल्टो ले लो

Vivek Yadav

उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश भी खूब हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लग्जरी कार 'रोल्स रॉयस घोस्ट' सड़कों पर लबालब भरे पानी के बीच फंसी नजर आ रही है।

Source: @carcrazy.india/Insta

दिल्ली की सड़कें अक्सर बारिश में डूब जाती हैं और ये लग्जरी कार भी देश की राजधानी की ही सड़क पर फंसी हुई है।

Source: @carcrazy.india/Insta

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि काले रंग की एक रोल्स रॉयस घोस्ट कार दिल्ली की जलमग्न सड़क के बीच में फंसी हुई है।

Source: @carcrazy.india/Insta

वहीं, दूसरी गाड़ियां इसके बगल से आसानी से गुजर रही हैं। टाटा और मारुति सुजुकी जैसी कारें आसानी से इस जलमग्न सड़क से गुजरती दिख रही हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग तो इस कार की जगह ऑअल्टो लेने की सलाह दे रहे हैं।

Source: @carcrazy.india/Insta

वायरल हो रहे वीडियो में रोल्स रॉयस की ये लग्जरी कार पानी में खड़ी है और उसके ब्लिंकर्स ऑन हैं। अब आइए जानते हैं कैसे फंस गई ये कार:

Source: @carcrazy.india/Insta

दरअसल, रोल्स रॉयस घोस्ट कार का ग्राउंड क्लीयरेंस सिर्फ 148 मिमी होता है। वहीं, टाटा टिगोर, टियागो, ऑल्टो और सेलेरियो जैसी वाहनों का ग्राउंड क्लीयरेंस 167-170 मिमी होता है।

Source: @Rolls-Royce Motor Cars/FB

यही वजह है कि छोटी गाड़ियां ऐसे जलमग्न सड़क पर आसानी से निकल जाती हैं। लेकिन रोल्स रॉयस जैसी महंगी कार कम ग्राउंड क्लीयरेंस होने के चलते जलभराव सड़क पर निकलना मुश्किल होता है।

Source: @Rolls-Royce Motor Cars/FB

रोल्स रॉयस घोस्ट दो वेरिएंट में आती है। इंडियन मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 6.96 करोड़ रुपये है और इसके टॉप मॉडल की प्राइस 7.95 करोड़ रुपये है।

Source: @Rolls-Royce Motor Cars/FB

अंतिम संस्कार के समय अपने मृत रिश्तेदारों का मांस खा जाती थी ये जनजाति, जानिए कैसी है ये परंपरा