Apr 26, 2024
डॉली चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब से डॉली चायवाले ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाई है, तब से वह इंटरनेट पर सनसनी बने हुए हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
हाल ही में डॉली चायवाले से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की मुलाकात हुई। इसका एक वीडियो ट्विटर पर सीएम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
यही नहीं उनकी टपरी पर और भी कई बड़े-बड़े लोग चाय पी चुके हैं। लेकिन क्या आप नागपुर में स्वैग के साथ चाय बेचने वाले डॉली चायवाले का असली नाम जानते हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
डॉली चायवाला पिछले कुछ सालों से चाय बनाने और उसे बेचने के लिए एक अनोखे तरीके का इस्तेमाल करते हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले डॉली चायवाला एक साधारण घर से आते हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
1998 को जन्मे डॉली चायवाले का असली नाम सुनील पाटिल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
डॉली हर रोज सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चाय बेचते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफार्म पर अपनी रील्स और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
फैंस को उनके चाय बनाने का तरीका काफी पसंद आता है। दूर-दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
इसके अलावा डॉली अपने हेयर स्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं।
Source: dolly_ki_tapri_nagpur/instagram
अगर आप भी मानते हैं कि चील से तेज हैं आपकी आंखे तो तस्वीर में छिपे नंबर 8572 को खोजें