किसी भी देश में अगर कोई व्यक्ति क्राइम करता है तो उसे कोर्ट सजा सुनाती है और फिर सजा के अनुसार जेल होती है।
लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया का एक ऐसा देश है जहां पर अगर कैदी किताब पढ़ता है तो उनकी सजा कम हो सकती है।
दरअसल, ये देश ब्राजील है जहां की जेलों में कैदियों की जल्दी रिहाई के लिए ये व्यवस्था है।
ये बुक्स बिहाइंड बार्स नाम के कार्यक्रम का हिस्सा है। जिसका थीम है कि किताब पढ़िए सजा कम करवाइए और मुस्कुराते हुए बाहर जाइए।
बुक्स बिहाइंड बार्स का एक उद्देश्य साक्षरता बढ़ाना भी है। वहीं, यहां की जेलों में कैदियों को मौत और उम्रकैद की सजा नहीं होती है।
जो कैदी जितना ज्यादा किताबें पढ़ते हैं उनकी रिहाई उतनी ही जल्दी होती है।
एक रिपोर्ट्स की मानें तो हर किताब को पढ़ने के बाद कैदियों का टेस्ट होता है फिर उसका लाभ रिहाई जल्दी होने के तौर पर मिलता है।
इसके पीछे एक कारण ये भी बताया जाता है कि यहां कि जेलों में जरूरत से ज्यादा कैदी बंद हैं जिन्हें कम करने के लिए ये प्रोग्राम चलाया जाता है और साथ ही जब वो बाहर जाएं तो बेहतर व्यवहार करें।