Mar 29, 2024

अब इस देश की जनता को बारिश के पानी पर देना होगा टैक्स, जानिए वजह

Archana Keshri

दुनिया के लगभग हर देश में इनकम टैक्स, हाउस टैक्स, टोल समेत कई ऐसे टैक्स हैं जो आम आदमी की जेब पर बोझ बनते हैं। इन सभी टैक्स के अलावा हमें अपने जीवन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई चीजों पर भी टैक्स देना पड़ता है।

Source: pexels

लेकिन क्या कभी आपने 'रेन टैक्स' के बारे में सुना है? कनाडा के टोरंटो में अगले महीने से 'रेन टैक्स' लागू होने जा रहा है।

Source: pexels

टोरंटो सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक म्यूनिसिपल अथॉरिटी रेन टैक्स लागू करने पर विचार कर रहा है और इसे अगले महीने यानी अप्रैल में ही लागू करने की योजना है।

Source: pexels

दरअसल, टोरंटो समेत लगभग पूरे कनाडा में स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट भारी समस्या रही है। पिछली बारिश के दौरान देश की राजधानी ओटावा की सड़कें पानी से भर गई थीं।

Source: pexels

इस वजह से लोगों का जरूरी कामों के लिए बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया था। बारिश के अलावा यहां जमकर बर्फबारी भी होती है। ये बर्फ भी रनऑफ पैदा करती है।

Source: pexels

इसकी वजह से टोरंटो में फ्लडिंग तो होती ही है, इसके साथ ही पानी नालियों के रास्ते घरों तक जाने लगता है तो पीने के पानी की क्वालिटी भी खराब होने लगती है। लोगों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए सरकार ने इससे निपटने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनवाया है।

Source: pexels

स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के जरिए जो एक्स्ट्रा पानी इकट्ठा होगा उसे बाहर निकाला जाएगा। ये एक खास तरह का सिस्टम है जिससे एक्स्ट्रा पानी जो जमीन या पेड़-पौधे नहीं सोख पाते वो बाहर निकलता है।

Source: pexels

लेकिन अब रनऑफ की समस्या से निपटने के लिए टोरंटो प्रशासन ने स्टॉर्म वॉटर चार्ज एंड वाटर सर्विस चार्ज कंसल्टेशन से बातचीत की है। कहा जा रहा है कि इस नियम को सारी प्रॉपर्टी पर लया जाएगा, जिसमें वहां की सभी इमारतें, ऑफिस, होटल्स आदि शामिल है।

Source: pexels

सरकार के इस नियम के आने के बाद से वहां के आम नागरिकों में नाराजगी काफी बढ़ गई है। उनका कहना है कि टोरंटो शहर के लोग पानी पर टैक्स देते हैं जिसमें स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट का खर्च भी शामिल है। ऐसे में नया टैक्स लगने के बाद लोगों के खर्चों में और बढ़ोतरी होगी।

Source: pexels

साबित हो जाएगा आपकी नजरें हैं पारखी, अगर 5 सेकंड में ढूंढ लिया 888 के बीच 808