दुनिया के लगभग हर देश में इनकम टैक्स, हाउस टैक्स, टोल समेत कई ऐसे टैक्स हैं जो आम आदमी की जेब पर बोझ बनते हैं। इन सभी टैक्स के अलावा हमें अपने जीवन में रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई चीजों पर भी टैक्स देना पड़ता है।
लेकिन क्या कभी आपने 'रेन टैक्स' के बारे में सुना है? कनाडा के टोरंटो में अगले महीने से 'रेन टैक्स' लागू होने जा रहा है।
टोरंटो सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक म्यूनिसिपल अथॉरिटी रेन टैक्स लागू करने पर विचार कर रहा है और इसे अगले महीने यानी अप्रैल में ही लागू करने की योजना है।
दरअसल, टोरंटो समेत लगभग पूरे कनाडा में स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट भारी समस्या रही है। पिछली बारिश के दौरान देश की राजधानी ओटावा की सड़कें पानी से भर गई थीं।
इस वजह से लोगों का जरूरी कामों के लिए बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया था। बारिश के अलावा यहां जमकर बर्फबारी भी होती है। ये बर्फ भी रनऑफ पैदा करती है।
इसकी वजह से टोरंटो में फ्लडिंग तो होती ही है, इसके साथ ही पानी नालियों के रास्ते घरों तक जाने लगता है तो पीने के पानी की क्वालिटी भी खराब होने लगती है। लोगों की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए सरकार ने इससे निपटने के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनवाया है।
स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के जरिए जो एक्स्ट्रा पानी इकट्ठा होगा उसे बाहर निकाला जाएगा। ये एक खास तरह का सिस्टम है जिससे एक्स्ट्रा पानी जो जमीन या पेड़-पौधे नहीं सोख पाते वो बाहर निकलता है।
लेकिन अब रनऑफ की समस्या से निपटने के लिए टोरंटो प्रशासन ने स्टॉर्म वॉटर चार्ज एंड वाटर सर्विस चार्ज कंसल्टेशन से बातचीत की है। कहा जा रहा है कि इस नियम को सारी प्रॉपर्टी पर लया जाएगा, जिसमें वहां की सभी इमारतें, ऑफिस, होटल्स आदि शामिल है।
सरकार के इस नियम के आने के बाद से वहां के आम नागरिकों में नाराजगी काफी बढ़ गई है। उनका कहना है कि टोरंटो शहर के लोग पानी पर टैक्स देते हैं जिसमें स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट का खर्च भी शामिल है। ऐसे में नया टैक्स लगने के बाद लोगों के खर्चों में और बढ़ोतरी होगी।