जेल में बंद कैदियों को मिलेगा सेक्स रूम, इस देश के कोर्ट का अनोखा फैसला

Apr 21, 2025, 04:28 PM
Photo Credit : ( Pexels )

आपने कभी ना कभी किसी के मुंह से जरूर ये सुना होगा कि 'कैदियों जैसी जिंदगी हो गई है।' इससे उनका मतलब है कि जिंदगी बोरिंग हो गई।

Photo Credit : ( Pexels )

कई बार जब जिंदगी एक तय पैटर्न पर चलने लगे तो लोग बोर हो जाते हैं और कहने लगते हैं कि लगता है जेल में रह रहा हूं।

Photo Credit : ( Pexels )

सच भी है कैदियों की जिंदगी आसान नहीं होती। उन्हें एक तय रूटीन के आधार पर ही चलना होता है। उनके लाइफ में कुछ एक्साइटिंग नहीं रह जाता।

Photo Credit : ( Pexels )

लेकिन अब इटली में कैदियों की जिंदगी उतनी नीरस नहीं रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लिए जेल में सेक्स रूम तैयार किए जाएंगे।

Photo Credit : ( Pexels )

इटली में अब कैदियों को अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए सेक्स रूम की सुविधा मिलेगी। बीते शुक्रवार को देश के संवैधानिक कोर्ट के फैसले के बाद देश में पहली बार इसे मंजूरी दे दी गई।

Photo Credit : ( pexels )

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी देश में कैदियों को इस तरह के अधिकार दिए गए हैं। इससे पहले फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड, स्वीडन जैसे कई यूरोपीय देशों में कैदियों को इस तरह की सुविधा दी जाती है। पर भारत में अब भी ये सुविधा नहीं है।

Photo Credit : ( Pexels )

इटली के कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि कैदियों को अपने पार्टनर के साथ प्राइवेट मुलाकात करने का पूरा अधिकार है। न्यायालय ने कहा कि कैदियों को जीवनसाथी या पार्टनर के साथ प्राइवट मोमेंट बिताने का अधिकार होना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )