Feb 02, 2024

इस राष्ट्रपति की टी पार्टी से डरते हैं लोग, जानिए वजह

Archana Keshri

चाय का एक कप ज्यादातर लोगों को ताजगी और सुकून देता है। जब कोई चाय पर आपको निमंत्रण देता है तो यह खुशी का कारण होता है।

Source: pexels

मगर चीन में टी पार्टी यानी चाय के लिए निमंत्रण का मतलब बिल्कुल अलग है। इन दिनों चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ऑफिस से आने वाले टी पार्टी के निमंत्रण की खूब चर्चा हो रही है।

Source: reuters

हालांकि इस टी पार्टी के निमंत्रण को लेकर लोगों में डर का माहौल बन रहा है। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में जाने वाले ज्यादातर लोग कभी घर नहीं लौटते।

Source: pexels

दरअसल, शी जिनपिंग के ऑफिस से टी पार्टी का निमंत्रण उन लोगों को जाता है जिन पर वहां की सरकार को गंभीर अपराध करने का संदेह होता है।

Source: reuters

SCMP की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार ने 10 ऐसे अपराधों की लिस्ट तैयार की है जिसके आरोपी को जिनपिंग की तरफ से टी पार्टी पर आने का निमंत्रण दिया जाता है।

Source: pexels

यह संदेह उन लोगों पर होता है जो देश को खतरे में डालते हैं, देश के खिलाफ जासूसी करते हैं, जासूसी रोकने में नाकाम रहने और कई अन्य अपराध करने के दोषी होते हैं।

Source: reuters

वहीं, राष्ट्रपति की तरफ से मिल रहे इस टी पार्टी में चाय नहीं मिलती बल्कि कड़ी पूछताछ होती है। सच उगलवाने के लिए उन्हें टार्चर भी किया जाता है।

Source: pexels

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टी में आने वाले लोग या तो गायब हो जाते हैं या फिर वहां से सीधे जेल भेज दिए जाते हैं।

Source: pexels

चीन की सरकार को जिस पर भी देशद्रोह का संदेह होता है उसे गुप्त रूप से गिरफ्तार कर लिया जाता है। यही वजह है कि लोगों को पहले चाय पीने के बहाने बुलाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

Source: reuters

इंसानों की भीड़ में छिपे हैं दो उल्लू, 10 सेकंड में ढूंढ़कर बताएं