इस राष्ट्रपति की टी पार्टी से डरते हैं लोग, जानिए वजह

चाय का एक कप ज्यादातर लोगों को ताजगी और सुकून देता है। जब कोई चाय पर आपको निमंत्रण देता है तो यह खुशी का कारण होता है।

मगर चीन में टी पार्टी यानी चाय के लिए निमंत्रण का मतलब बिल्कुल अलग है। इन दिनों चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ऑफिस से आने वाले टी पार्टी के निमंत्रण की खूब चर्चा हो रही है।

हालांकि इस टी पार्टी के निमंत्रण को लेकर लोगों में डर का माहौल बन रहा है। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में जाने वाले ज्यादातर लोग कभी घर नहीं लौटते।

दरअसल, शी जिनपिंग के ऑफिस से टी पार्टी का निमंत्रण उन लोगों को जाता है जिन पर वहां की सरकार को गंभीर अपराध करने का संदेह होता है।

SCMP की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की सरकार ने 10 ऐसे अपराधों की लिस्ट तैयार की है जिसके आरोपी को जिनपिंग की तरफ से टी पार्टी पर आने का निमंत्रण दिया जाता है।

यह संदेह उन लोगों पर होता है जो देश को खतरे में डालते हैं, देश के खिलाफ जासूसी करते हैं, जासूसी रोकने में नाकाम रहने और कई अन्य अपराध करने के दोषी होते हैं।

वहीं, राष्ट्रपति की तरफ से मिल रहे इस टी पार्टी में चाय नहीं मिलती बल्कि कड़ी पूछताछ होती है। सच उगलवाने के लिए उन्हें टार्चर भी किया जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टी में आने वाले लोग या तो गायब हो जाते हैं या फिर वहां से सीधे जेल भेज दिए जाते हैं।

चीन की सरकार को जिस पर भी देशद्रोह का संदेह होता है उसे गुप्त रूप से गिरफ्तार कर लिया जाता है। यही वजह है कि लोगों को पहले चाय पीने के बहाने बुलाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।