Jan 22, 2024

राम लला के लिए देश मना रहा दिवाली, पीएम मोदी ने यूं जलाई ज्योति

Sneha Patsariya

22 जनवरी को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की।

Source: pti

राम लला को नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान कर दिया गया।

इस खुशी में पूरे देश में दिवाली सा माहौल है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर ज्योति जलाकर इसमें हिस्सा लिया।

पीएम मोदी की कई तस्वीरें हैं जिनमें वह भगवान राम की संध्या आरती करते भी दिखे।

देश के कई हिस्सों में दिवाली सा माहौल।

देश के बाहर नेपाल में भी आतिशबाजी हो रही है।

पीएम मोदी के अलावा देश के दूसरे नेताओं ने भी दीपोत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

आम से खास हर कोई इस दीपोत्सव का हिस्सा बनता दिखाई दिया।

दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, सिर्फ 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह