दुनिया के इन 20 देशों में सबसे अधिक रहते हैं पांडा

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने डिस्कवर वाइल्डलाइफ मेको ग्राफिक्स (Discover Wildlife, Mekko Graphics) के हवाले से दुनिया के उन 20 देशों की लिस्ट जारी की है जहां सबसे अधिक पांडा रहते हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में सबसे अधिक पांडा चीन में रहते हैं। चीन में 1,864 पांडा रहते हैं।

जापन: 8

बेल्जियम: 5

अमेरिका, जर्मनी: 4-4

स्पेन, फ्रांस, मलेशिया, साउथ कोरिया, सिंगापुरा और रूस में 3-3 पांडा रहते हैं।

नीदरलैंड, फिनलैंड और डेनमार्क में 2-2 पांडा रहते हैं।

ऑस्ट्रिया, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, ताइवान और कतर में 2-2 पांडा रहते हैं।