Mar 27, 2025

पाकिस्तानियों का बिजली बिल कम करने की ट्रिक, जानकर छूट जाएगी हंसी

Vivek Yadav

मार्च आते ही गर्मी के मौसम ने भी दस्तक दे दिया है। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।

Source: pexels

गर्मी के मौसम में लोग पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) लगातार चलाते हैं जिससे बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ता है।

Source: pexels

बिजली के बिल से पाकिस्तानी भी परेशान हैं। गर्मी में बिजली का बिल देखकर पाकिस्तानियों का भी पसीना निकल रहा है।

Source: @Maulana Azad Jameel/FB

इस बीच एक मौलाना का वीडियो वायरल होल रहा है जिसमें बिजली के बिल को कम करने का एक अजीबो-गरीब तरीका बताया है।

Source: @ApniISP.Com/Insta

पाकिस्तान के एक मशहूर मौलाना आजाद जमील ने बिजली का बिल कम करने का तरीका बताया है। हालांकि, इस पर यकीन करना मुश्किल है।

Source: @Maulana Azad Jameel/FB

मौलाना ने दावा किया है कि जिस भी घर में ज्यादा बिजली का बिल आता है वहां पर लगे बिजली मीटर पर 'जम जम' लिख दें।

Source: @Maulana Azad Jameel/FB

वीडियो में मौलाना आगे बताते हैं कि 'जम जम' लिख देने से कुछ ही दिनों में बिजली के बिल पर इसका असर दिखने लगेगा।

Source: @Maulana Azad Jameel/FB

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर मजे भी ले रहे हैं।

Source: @Maulana Azad Jameel/FB

मौलाना आजाद जमील ने यह समाधान एक टीवी शो के दौरान बताया। हालांकि, लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं।

Source: pexels

वो देश जिसे मुगल तो क्या अंग्रेज भी नहीं बना पाए गुलाम