मार्च आते ही गर्मी के मौसम ने भी दस्तक दे दिया है। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।
गर्मी के मौसम में लोग पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) लगातार चलाते हैं जिससे बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ता है।
बिजली के बिल से पाकिस्तानी भी परेशान हैं। गर्मी में बिजली का बिल देखकर पाकिस्तानियों का भी पसीना निकल रहा है।
इस बीच एक मौलाना का वीडियो वायरल होल रहा है जिसमें बिजली के बिल को कम करने का एक अजीबो-गरीब तरीका बताया है।
पाकिस्तान के एक मशहूर मौलाना आजाद जमील ने बिजली का बिल कम करने का तरीका बताया है। हालांकि, इस पर यकीन करना मुश्किल है।
मौलाना ने दावा किया है कि जिस भी घर में ज्यादा बिजली का बिल आता है वहां पर लगे बिजली मीटर पर 'जम जम' लिख दें।
वीडियो में मौलाना आगे बताते हैं कि 'जम जम' लिख देने से कुछ ही दिनों में बिजली के बिल पर इसका असर दिखने लगेगा।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर मजे भी ले रहे हैं।
मौलाना आजाद जमील ने यह समाधान एक टीवी शो के दौरान बताया। हालांकि, लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं।