महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तानी जनता, प्याज का दाम सुन पकड़ लेंगे सिर

पाकिस्तान की जनता को नई सरकार तो मिल गई है लेकिन महंगाई से राहत अब भी नहीं मिली है। हालत यह है कि रमजान के पाक महीने के शुरू होते ही दैनिक जरूरतों की चीजों के दाम में भारी उछाल आया है।

पाकिस्तान में सब्जियों के साथ ही फल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में एक किलो प्याज का भाव जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे।

सब्जियों के अलावा चीनी, घी, मांस और दूध के साथ ही अन्य चीजों के दाम में भी भारी उछाल आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में कई दैनिक जरूरतों की चीजों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं।

रुला रही प्याज

प्याज इस वक्त पाकिस्तान की जनता को रुला रही है। इसकी कीमत 150 रुपये से बढ़कर 300 पीकेआर प्रति किलो हो गई है।

आलू-गोभी के रेट

भारत में आलू का रेट 15 से 20 रुपये प्रति किलो है। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आलू 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति कोल बिक रहा है। गोभी भी 150 पीकेआर पहुंच गई है।

मिर्च का भाव

पाकिस्तान में मिर्च का भाव 200 पीकेआर से बढ़कर 320 पीकेआर प्रति किलो हो गया है।

शिमला मिर्च

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में सब्जियों की कीमत में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। शिमला मिर्च का रेट यहां पर 400 पीकेआर प्रति किलो है।

फलों का हाल

पाकिस्तान में सब्जियों के साथ फल भी जनता को रुला रहे हैं। केले का दाम यहां 120 से 200 रुपए प्रति दर्जन हो गया है। वहीं, तरबूज 150 से 200 पीकेआर के रेट पर बिक रहा है। इसके अलावा अन्य फलों के दाम भी बढ़ गए हैं।