Jun 16, 2024

10 सेकंड में अगर ढूंढ लिया गलत वर्तनी वाला शब्द तो मान लेंगे आपके पास है बाज की नजर

Archana Keshri

इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन की काफी तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिल जाती हैं।

Source: Google Free Image

इनमें से एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें बहुत सारे 'Summer' शब्द लिखे नजर आ रहे है।

Source: Google Free Image

हालांकि इस तस्वीर से एक 'Summer' की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है।

Source: Google Free Image

ऐसे में इस तस्वीर में गलत स्पेलिंग वाले इस Summer को आपको ढूंढना है।

Source: Google Free Image

इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सोल्व करने में 99% लोग असफल रहे हैं।

Source: Google Free Image

अगर आपकी नजरें बाज की तरह तेज हैं तो इस तस्वीर में गलत स्पेलिंग यानी वर्तनी वाला शब्द 10 सेकंड में ढूंढ कर दिखाइए।

Source: Google Free Image

चलिए देखें कि आप इसे हल कर सकते हैं या नहीं। आपका समय शुरू होता है अब।

Source: Google Free Image

क्या आप अब तक इस तस्वीर में गलत लिखे शब्द को ढूंढ पाए? अगर अब तक आपको यह नहीं मिला है तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इस तस्वीर को सॉल्व कर दिया है।

Source: Google Free Image

इस तस्वीर में हमने लाल रंग से गलत लिखे Summer को घेर रखा है। इसे आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यहां Summer की जगह Sunnner लिखा हुआ है।

Source: Google Free Image

अपने ही राष्ट्रीय पशु का मांस खाता है ये देश, दूसरे देशों से करता है उनका आयात