Feb 01, 2024
जिस तरह एक सेहतमंद शरीर के लिए एक्सरसाइज की जरूरत होती है उसी तरह तेज दिमाग के लिए भी कसरत की जरूरत होती है।
Source: Google Free Image
दिमाग की कसरत के लिए कई सारे गेम्स हैं जिसमें से एक ऑप्टिकल इल्यूजन भी है।
ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग के साथ ही आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद बताया गया है।
आज के ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको एक कछुआ खोजना है।
इस तस्वीर में ढेर सारे डायनासोर नजर आ रहे हैं और इन्हीं के बीच कछुआ कहीं पर छिपा हुआ है।
हालांकि, आप खुद से समय तय कर लें कि इसे सिर्फ 7 सेकंड में ही ढूंढना है।
अगर अब भी नहीं मिला तो चलिए हम बताते हैं कि कछुआ कहां पर छिपा है।
कछुआ आपको आसानी से नजर आ जाए इसके लिए हमने उसे हाइलाइट कर दिया है।
कितनी तेज है आपकी नजर? ढूंढ़ कर दिखाएं मेढक