Jan 23, 2024
सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली कई तस्वीरें इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को अलग-अलग तरीके का चैलेंज दिया जाता है।
Source: Google Free Image
इनमें से एक ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है जिसमें कई सारी गिलहरियां दिखाई दे रही हैं।
Source: Google Free Image
तस्वीर में सभी गिलहरियां एक समान दिख रही हैं। मगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको एक अलग गिलहरी दिखाई देगी।
Source: Google Free Image
लेकिन अलग सी दिखने वाली गिलहरी को ढूंढना काफी मुश्किल है।
Source: Google Free Image
चलिए हम आपको 15 सेकंड का यह चैलेंज देते हैं, जिसमें आपको एक अलग दिखने वाली गिलहरी को ढूंढना है।
Source: Google Free Image
क्या आप इस चैलेंज को करने के लिए तैयार हैं। तो आपका समय शुरू होता है अब।
Source: Google Free Image
अगर अभी भी आपको अलग दिखने वाली गिलहरी नहीं मिली है तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इस तस्वीर में उस गिलहरी को ढूंढ़ लिया है।
Source: Google Free Image
इस फोटो को हमने अलग दिखने वाली गिलहरी को लाल रंग से घेरा है, जिसे ध्यान से देखने पर आपको समझ आ जाएगा कि इसमें क्या अंतर है।
Source: Google Free Image
लाल घेरे में नजर आ रही गिलहरी की एक आंख का कलर बाकी गिलहरियों से अलग है।
Source: Google Free Image
राम लला के लिए देश मना रहा दिवाली, पीएम मोदी ने यूं जलाई ज्योति