May 27, 2024
सोशल मीडिया पर कई बार दिमाग घुमा देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं। इस तस्वीर में भी एक जैसी कई सारी पेंसिल नजर आ रही हैं। लेकिन इसी फोटो में एक अलग दिखने वाली पेंसिल भी है, जिसे आपको ढूंढना है।
Source: Google Free Image
कई लोग अलग दिखने वाली पेंसिल को ढूंढने में असफल हुए हैं। इसे सॉल्व करने में बड़े-बड़े तुर्रम खां की भी हवा टाइट हो गई है।
Source: Google Free Image
वायरल हो रही तस्वीर में आपको 7 सेकंड के भीतर अलग दिखने वाली पेंसिल को ढूंढ़ कर निकालना है।
Source: Google Free Image
इस तस्वीर में आपको भी एक जैसी ही पेंसिल नजर आ रही होंगी। लेकिन बता दें, इसमें अलग दिखने वाली पेंसिल भी मौजूद है।
Source: Google Free Image
इस पेंसिल को ढूंढने के लिए आपको 7 सेकंड में खोजने का चैलेंज दिया गया है।
Source: Google Free Image
क्या आप इस चैलेंज को सॉल्व करने के लिए तैयार हैं। अगर हां तो आपका समय शुरू होता है अब।
Source: Google Free Image
क्या अब तक आप अलग दिखने वाली पेंसिल ढूंढने में कामयाब हो पाए। अगर आपको वह पेंसिल मिल गई है तो आपको बहुत-बहुत बधाई।
Source: Google Free Image
लेकिन अगर आपको अभी भी अलग दिखने वाली पेंसिल नहीं मिली है तो कोई बात नहीं हमने आपके लिए इसे ढूंढ दिया है।
Source: Google Free Image
तस्वीर को ध्यान से देखें तो लाल घेरे में दिख रही इस पेंसिल का रंग बाकी पेंसिलों से अलग है।
Source: Google Free Image
तस्वीर में कहीं छुपी हुई है इस घर की चाबी, केवल तेज नजरों वाले जीनियस ही ढूंढ पाने में हुए हैं सफल