Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपी है एक अलग दिखने वाली पेंसिल, 7 सेकंड में खोज लिया कहलाएंगे जीनियस

सोशल मीडिया पर कई बार दिमाग घुमा देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं। इस तस्वीर में भी एक जैसी कई सारी पेंसिल नजर आ रही हैं। लेकिन इसी फोटो में एक अलग दिखने वाली पेंसिल भी है, जिसे आपको ढूंढना है।

कई लोग अलग दिखने वाली पेंसिल को ढूंढने में असफल हुए हैं। इसे सॉल्व करने में बड़े-बड़े तुर्रम खां की भी हवा टाइट हो गई है।

वायरल हो रही तस्वीर में आपको 7 सेकंड के भीतर अलग दिखने वाली पेंसिल को ढूंढ़ कर निकालना है।

इस तस्वीर में आपको भी एक जैसी ही पेंसिल नजर आ रही होंगी। लेकिन बता दें, इसमें अलग दिखने वाली पेंसिल भी मौजूद है।

इस पेंसिल को ढूंढने के लिए आपको 7 सेकंड में खोजने का चैलेंज दिया गया है।

क्या आप इस चैलेंज को सॉल्व करने के लिए तैयार हैं। अगर हां तो आपका समय शुरू होता है अब।

क्या अब तक आप अलग दिखने वाली पेंसिल ढूंढने में कामयाब हो पाए। अगर आपको वह पेंसिल मिल गई है तो आपको बहुत-बहुत बधाई।

लेकिन अगर आपको अभी भी अलग दिखने वाली पेंसिल नहीं मिली है तो कोई बात नहीं हमने आपके लिए इसे ढूंढ दिया है।

तस्वीर को ध्यान से देखें तो लाल घेरे में दिख रही इस पेंसिल का रंग बाकी पेंसिलों से अलग है।