Jan 16, 2026

क्या आपकी नजर है तेज? क्या सॉल्व कर पाएं 94 के बीच छिपे 64 को ढूंढने का चैलेंज

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन सिर्फ आंखों का नहीं, बल्कि दिमाग का भी असली टेस्ट होता है। ये पहेलियां हमारी एकाग्रता, बारीक चीजों पर ध्यान और सोचने की गति को परखती हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प चैलेंज है – 94 के बीच छिपे 64 को सिर्फ 5 सेकंड में पहचानना।

Source: canva

पहली नजर में यह पज़ल बेहद आसान लगता है, क्योंकि सामने दिखाई देने वाले सभी सर्कल बिल्कुल एक जैसे नजर आते हैं। हर जगह एक ही संख्या '94' दिखती है, जिससे दिमाग यह मान लेता है कि पूरी तस्वीर में कोई बदलाव है ही नहीं। लेकिन असली ट्विस्ट यहीं छिपा होता है।

Source: canva

यह Optical Illusion कैसे आंखों को धोखा देता है?

इस इल्यूजन की सबसे बड़ी ताकत है दोहराव (Repetition)। जब हमारी आंखें बार-बार एक ही पैटर्न देखती हैं, तो दिमाग पढ़ने की बजाय अनुमान लगाने लगता है। इसमें कुछ खास मानसिक प्रक्रियाएं काम करती हैं:

Source: canva

Pattern Lock-In: दिमाग जल्दी मान लेता है कि हर जगह '94' ही लिखा है। Expectation Bias: हम हर अंक को ध्यान से पढ़ने के बजाय वही देखने लगते हैं, जिसकी उम्मीद होती है

Source: canva

Speed Over Accuracy: जल्दी देखने की कोशिश में छोटी गलती नजर से छूट जाती है। यही वजह है कि “64” होते हुए भी हमें सिर्फ “94” ही दिखता रहता है।

Source: canva

64 ढूंढने का सही तरीका

अगर आप इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करना चाहते हैं, तो कुछ ट्रिक्स काम आती हैं:

Source: canva

रैंडम स्कैन न करें, लाइन दर लाइन देखें, पहले अंक (9) को नजरअंदाज करें, दूसरे अंक पर पूरा फोकस करें, धीरे-धीरे हर रो और कॉलम को देखें, क्योंकि असली फर्क वहीं छिपा होता है।

Source: canva

दिमाग के लिए क्यों फायदेमंद हैं ऐसे Optical Illusions?

इस तरह की विजुअल पहेलियां न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि दिमाग के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं एकाग्रता बढ़ाती हैं, माइंडफुलनेस सुधारती हैं, सोचने और देखने की क्षमता तेज करती हैं, और ब्रेन को एक्टिव रखती हैं।

Source: canva

तो अगली बार जब ऐसा कोई Optical Illusion सामने आए, तो जल्दबाजी न करें। ध्यान से देखें, क्योंकि जवाब अक्सर आपकी आंखों के सामने ही छिपा होता है।

Source: canva

आखिर 64 है कहां?

अगर आप तय समय में 64 नहीं ढूंढ पाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसका जवाब छठी पंक्ति (Top से) और आठवें कॉलम (Left से) में 64 मौजूद है। जैसे ही आप इसे पहचान लेते हैं, फिर दोबारा यह गलती होना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

Source: canva

किस नदी को थार मरुस्थल की लाइफ लाइन कहते हैं?