एक जैसे 2 नंबर ढूंढने में चकरा जाएगा सिर, 10 सेकंड में कर दिया सॉल्व तो कहलाएंगे जीनियस

इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन और पजल गेम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

उनमें से ये तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है जिसमें 2 एक जैसे नंबरों को ढूंढ़ना है।

इस तस्वीर में कई सारे नबंर्स दिए हुए हैं मगर सभी अलग-अलग संख्या है।

मगर तस्वीर में एक ऐसी संख्या है जो 2 बार लिखी गई है।

इन संख्याओं के बीच ऐसे नंबर को ढूंढ पाना काफी टेढ़ी खीर है।

क्या आप इस नंबर को ढूंढने वाले चैलेंज को करने के लिए तैयार हैं। इसे खोजने के लिए आपको हम 10 सेकेंड का समय देते हैं।

आपका समय शुरू होता है अब​​।

क्या आपने उस नंबर को ढूंढ लिया जो इसमें दो बार लिखा गया है?

अगर अभी भी आपको वो नंबर नहीं दिखा है तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है।

इस फोटो को हमने ब्लैक एंड व्हाइट कर दिया है और जो नंबर दो बार लिखा गया है उसे हमने कलरफूल रहने दिया है।