Mar 06, 2024
सोशल मीडिया पर हर दिन ऑप्टिकल इल्यूजन की कोई न कोई तस्वीर वायरल होती रहती है।
Source: Google Free Image
ऑप्टिकल इल्यूजन बड़ा ही मजेदार गेम होता है लेकिन इसमें काफी माथापच्ची भी करनी पड़ती है।
यही वजह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व करने से एकाग्रता बढ़ने के साथ ही आंखों की भी अच्छी कसरत हो जाती है।
ऐसे में आज के ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपको गार्लिक Garlic कहां लिखा हुआ ये खोजना है।
इस तस्वीर में Garlic के बजाय Garilc लिखा हुआ है।
लेकिन ध्यान से देखेंगे तो आपको Garlic लिखा हुआ भी दिख जाएगा।
हालांकि, आपको इसे सिर्फ 7 सेकंड में खोजना है।
जिन्हें Garlic अब भी नहीं मिला उनके लिए हमने रेड मार्क कर दिया है।
Source: Google Free Image
सबसे ज्यादा नदी वाला राज्य, एक को कहते हैं शिवजी की पुत्री