जीनियस ही खोज पाएंगे तस्वीर में छिपी तितली

ऑप्टिकल इल्यूजन में आंख और दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है।

इसमें तस्वीर में से किसी छिपी हुई चीज को खोजना होता है या फिर अंतर बताना होता है।

ऑप्टिकल इल्यूजन में सब कुछ आंखों के सामने होता है लेकिन नजर नहीं आता।

कुछ ऐसा ही इस तस्वीर में भी है।

इस तस्वीर में एक तितली छिपी हुई है जिसे आपको ढूंढना है।

ये एक दुकान की तस्वीर है जिसमें तरह-तरह की चीजें नजर आ रही हैं और इसी में कहीं पर तितली भी छिपी हुई है।

अगर अब भी नहीं ढूंढ पाए तो अब जान लीजिए कहां पर है तितली।

आपको खोजने में आसानी हो इसके लिए हमने तितली को हाईलाइट कर दिया है।