Jan 08, 2026

इस तस्वीर में छिपा है नंबर 29, 10 सेकंड में पहचान पाए तो मान लें तेज दिमाग है आपके पास

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज दिमाग और नजर की असली परीक्षा होते हैं। पहली नजर में जो तस्वीर बेहद साधारण लगती है, वही कुछ सेकंड बाद आपके दिमाग को उलझा देती है। ऐसा ही एक मजेदार चैलेंज है, जिसमें आपको 78 और 22 के बीच छिपा नंबर 29 ढूंढना है, वो भी सिर्फ 10 सेकंड में।

Source: canva

पहली नजर में क्यों मुश्किल लगता है ये टास्क?

इस इमेज में हर तरफ 78 और 22 बार-बार दिखाई देते हैं। पूरा ग्रिड एक जैसे नंबरों से भरा होने के कारण दिमाग इसे एक समान पैटर्न मान लेता है। ऐसे में हमारा ब्रेन अपने आप मान लेता है कि यहां कुछ अलग हो ही नहीं सकता।

Source: canva

लेकिन इसी एकरूपता के बीच कहीं एक 29 छिपा होता है, जिसे पहचानना इतना आसान नहीं होता।

Source: canva

29 ढूंढना इतना ट्रिकी क्यों है?

असल में हमारा दिमाग पैटर्न पहचानने में बहुत तेज होता है। जब उसे बार-बार एक जैसे नंबर दिखते हैं, तो वह मान लेता है कि आगे भी वही होंगे। 22 और 78 की बनावट इतनी मिलती-जुलती है कि दिमाग छोटे बदलाव को नजरअंदाज कर देता है।

Source: canva

यही वजह है कि 29 होने के बावजूद हमारी नजर उस पर तुरंत नहीं जाती।

Source: canva

यह ऑप्टिकल इल्यूजन कैसे करता है दिमाग से खेल?

यह इल्यूजन Pattern Dominance और Visual Grouping पर काम करता है। हमारा ब्रेन चीजों को ग्रुप में देखने का आदी है। जब चारों ओर एक जैसे नंबर होते हैं, तो वह अपने आप मान लेता है कि सब कुछ वही है। 29 को जानबूझकर ऐसे रखा गया है कि वह पैटर्न से थोड़ा ही अलग लगे, इतना कि नजर चूक जाए।

Source: canva

ऑप्टिकल इल्यूजन जल्दी सॉल्व करने के आसान टिप्स

अगर आप ऐसे ब्रेन टेस्ट पसंद करते हैं, तो ये टिप्स आपके काम आ सकते है। पैटर्न में गड़बड़ी खोजें, जहां सब कुछ सबसे ज्यादा एक जैसा दिखे, वहीं बदलाव छिपा होता है।

Source: canva

धीरे-धीरे स्कैन करें, जल्दबाजी करने के बजाय हर नंबर को ध्यान से देखें। किनारों पर ध्यान दें, अंकों के शेप और किनारों में फर्क अक्सर सबसे पहले पकड़ में आता है।

Source: canva

दिमाग के लिए क्यों फायदेमंद हैं ऐसे चैलेंज?

ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी एकाग्रता, फोकस और डिटेल पर ध्यान देने की क्षमता को मजबूत करते हैं। ये दिखाते हैं कि कैसे हमारा दिमाग कभी-कभी हमें ही धोखा दे देता है।

Source: canva

अगर आपने 29 तुरंत ढूंढ लिया, तो बधाई! और अगर थोड़ा समय लगा, तो भी चिंता की बात नहीं, अगली बार आप और बेहतर करेंगे।

Source: canva

समाधान: आखिर 29 कहां छिपा है?

अगर आप अब तक 29 नहीं ढूंढ पाए, तो चलिए सस्पेंस खत्म करते हैं। नंबर 29 ग्रिड की 6वीं पंक्ति में और दाईं ओर से 8वें कॉलम में छिपा हुआ है। वह 22 और 78 के बीच इस तरह फिट किया गया है कि पहली नजर में पहचानना मुश्किल हो जाता है।

Source: canva

कौन सा देश कहलाता है चांदी की धरती?