कितनी तेज है आपकी नजर? बताएं कौन कर रहा लड़की की जासूसी

आज के ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज में आपको बताना है कि इस लड़की की कौन जासूसी कर रहा है।

इत तस्वीर में एक लड़की अपने बेडरूम में लेटी हुई नजर आ रही है।

टैडी के साथ लेटी लड़की की कोई जासूसी कर रहा है।

हिंट के लिए आपको बता दें कि एक मेंढक है।

हालांकि, आपको सिर्फ 5 सेकंड में खोज कर दिखाना है।

इसे ढूंढ़ना इतना भी आसान नहीं है। लेकिन ध्यान से देखेंगे तो जरूर नजर आ जाएगा।

अब भी नहीं खोज पाए तो ऊपर देखें जहां आपको एक पेंटिंग नजर आ रही होगी।

इसी पेंटिंग में एक मेंढक भी है। आपको आसानी से नजर आ जाए इसके लिए हमने मार्क भी कर दिया है।