Jun 02, 2024

इस तस्वीर में छिपी हुई है एक छतरी, क्या 8 सेकंड में खोज सकते हैं आप?

Archana Keshri

आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें यानी ऑप्टिकल इल्यूजन हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही हैं। इन तस्वीरों में छिपी चीजों को ढूंढना दिमाग़ को एक मजेदार चुनौती देता है।

Source: Google Free Image

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन, जिसमें आपको तस्वीर में छिपे एक छतरी को खोजना है।

Source: Google Free Image

मुमकिन है कि इसे ढूंढने में आपको थोड़ी मुश्किल हो, लेकिन ये बात भी पक्की है कि इसे ढूंढने के दौरान मजा भी खूब आने वाला है।

Source: Google Free Image

एक बार के लिए ये तस्वीर में आपको छाता ढूंढना दूभर काम लगेगा, लेकिन ध्यान से देखने पर आपके लिए इसे ढूंढना मुश्किल काम नहीं होगा।

Source: Google Free Image

आपके पास ये बढ़िया मौका है ये पता लगाने का कि आपका दिमाग कितना चौकन्ना और आंखें कितनी तेज हैं।

Source: Google Free Image

चलिए अब गौर से देख लीजिए ये तस्वीर, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको मिलेगा सिर्फ 8 सेकंड का समय। आपका समय शुरू होता है अब।

Source: Google Free Image

तस्वीर को ध्यान से देखिए। गौर से देखने पर आपको इमेज में छतरी नजर आ जाएगी। क्या अब तक आप इस तस्वीर में छतरी को ढूंढ पाए।

Source: Google Free Image

अगर आपने इस तस्वीर को 8 सेकंड से भी कम समय में हल किया है तो इसका मतलब आपकी आंखें जासूस की तरह तेज हैं। इसके अलावा आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल भी काफी कमाल की है।

Source: Google Free Image

वहीं अगर आपअब तक इस तस्वीर को सॉल्व नहीं कर पाए हैं तो कोई बात नहीं। हमने आपके लिए छतरी को ढूंढ दिया है। हमने तस्वीर में छतरी को लाल रंग से घेरा है।

Source: Google Free Image

24 घंटे नहीं, चंद्रमा पर एक दिन होता है इतना बड़ा