Mar 23, 2024
इन दिनों सोशल मीडिया पर कई सारी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Source: Google Free Image
इन ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को जल्द से जल्द सॉल्व करके दिमागी कौशल का परिचय दिया जा सकता है।
Source: Google Free Image
इन सबके बीच आज हम आपके लिए एक ऐसा ही दिलचस्प ब्रेन टीजर टेस्ट लेकर आए हैं, जिसमें चूहों और चीज के बीच Dice ढूंढना है।
Source: Google Free Image
इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व कर पाने में केवल 1% लोग ही सफल हो पाए हैं।
Source: Google Free Image
अगर आप पहेलियां सुलझाने में खुद को एक्सपर्ट समझते हैं तो इस ऑप्टिकल इल्यूजन को एक बार सॉल्व करके देख सकते हैं।
Source: Google Free Image
इस तस्वीर में आपको कई सारे चूहे, चीज दिखाईदे रहे हैं। मगर इन सबके बीच एक पासा यानी Dice भी छिपा हुआ है।
Source: Google Free Image
इल्यूजन आर्टिस्ट ने Dice को ऐसी जगह पर सेट किया है कि लाख कोशिशों के बाद भी लोगों की नजरें वहां नहीं पहुंच पाएगी।
Source: Google Free Image
चलिए अब देखते हैं कि आप 6 सेकेंड में आप Dice को ढूंढ पाते हैं या नहीं। आपका समय शुरु होता है अब।
Source: Google Free Image
क्या आप अब तक Dice को ढूंढ पाए। अगर आपको छिपा हुआ Dice मिल गया है तो आपको बधाई हो और जिन्हें नहीं मिला उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है।
Source: Google Free Image
हमने आपके लिए Dice को ढूंढ लिया है। इस पहेली के जवाब को हमनें लाल रंग से घेरा हुआ है।
Source: Google Free Image
लाल फूलों के बीच छिपा बैठा है एक केकड़ा, जिसकी तलाश में छूट जाएगा आपका पसीना