लाल फूलों के बीच छिपा बैठा है एक केकड़ा, जिसकी तलाश में छूट जाएगा आपका पसीना

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई सारी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को जल्द से जल्द सॉल्व करके दिमागी कौशल का परिचय दिया जा सकता है।

इन सबके बीच आज हम आपके लिए एक ऐसा ही दिलचस्प ब्रेन टीजर टेस्ट लेकर आए हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे केवल 100 में से 5 लोग ही सॉल्व कर पाए हैं।

इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर को हंगरी के फेमस इल्यूजन आर्टिस्ट डुडास ने बनाया है। डुडास ब्रेन टीजर को क्रिएट करने में माहिर हैं।

उनकी डिजाइन की हुई पहेलियों को सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं है। अगर आप पहेलियां सुलझाने में खुद को एक्सपर्ट समझते हैं तो इस चुनौती को देख सकते हैं।

इस तस्वीर में आपको कई सारे लाल रंग के फूल दिख रहे होंगे। लेकिन इस फूलों के बीच में एक केकड़ा भी छिपा हुआ है।

इल्यूजन आर्टिस्ट ने केकड़े को ऐसी जगह पर सेट किया है कि लाख कोशिशों के बाद भी लोगों की नजरें वहां नहीं पहुंच पाएगी।

चलिए अब देखते हैं कि आप 10 सेकेंड में केकड़े को ढूंढ पाते हैं या नहीं। आपका समय शुरु होता है अब।

क्या आप अब तक केकड़े को ढूंढ पाए। बता दें इस केकड़े को ढूंढ निकालना इतना भी आसान नहीं है।

अगर आपको छिपा हुआ केकड़ा मिल गया है तो आपको बधाई हो और जिन्हें नहीं मिला उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है।

हमने आपके लिए केकड़े को ढूंढ लिया है। इस पहेली के जवाब को हमनें नीले रंग से घेरा हुआ है।