ऑप्टिकल इल्यूजन एक तरह की ऐसी माइंड एक्टिविटी है, जो खासतौर पर दिमाग और आंखों को भ्रमित करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन मिल जाते हैं जिनमें फिजिकल, फिजियोलॉजिकल और कॉग्निटिव इल्यूजन शामिल हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन न सिर्फ सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि यह याददाश्त को भी तेज करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर लेकर आए हैं।
आज के ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको तस्वीर में छिपी एक तितली को ढूंढना है। इसके लिए आपके पास महज 7 सेकंड का समय है।
इस तस्वीर में ढेर सारे Birds नजर आ रहे हैं। लेकिन इन Birds के बीच कही पर तितली छिपी हुई है।
तस्वीर में ढेर सारे Birds के बीच तितली को ढूंढना काफी मुश्किल है, क्योंकि उसका रंग भी इन Birds के जैसा ही है।
इस तस्वीर को सॉल्व कर पाने में 99% लोग असफल रहे हैं। लेकिन क्या आप अब तक इस तस्वीर को सॉल्व कर पाए।
अगर आपको तस्वीर में तितली मिल गई है तो समझ लीजिए कि आपका दिमाग और आंखें बहुत तेज हैं।
वहीं, अगर आपको अभी तक तितली नहीं मिली है तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए ढूंढ लिया है। हमने तितली को लाल रंग से घेरा है।