Feb 07, 2024
सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिसमें अलग-अलग तरह के चैलेंज दिए जाते हैं।
Source: Google Free Image
इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। इस मौके पर वैलेंटाइन थीम वाले ऑप्टिकल इल्यूजन काफी वायरल हो रहे है।
Source: Google Free Image
इनमें से एक यह तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें कई फूल नजर आ रहे हैं और पेंगुइन का एक जोड़ा खड़ा नजर आ रहा है।
Source: Google Free Image
लेकिन इस वैलेंटाइन थीम वाले ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको 10 सेकंड में एक छिपे हुए 'दिल' को ढूंढना होगा।
Source: Google Free Image
तस्वीर में कई सारे फूल दिखाई दे रहे हैं। मगर इन सबके बीच एक दिल भी छिपा हुआ है।
Source: Google Free Image
लेकिन इस दिल को ढूंढना काफी मुश्किल है। इस दिल को ढूंढने के लिए आपको दिमाग के साथ-साथ अपने दिल का भी इस्तेमाल करना होगा।
Source: Google Free Image
क्या आप इस चैलेंज को करने के लिए तैयार हैं। तो आपका समय शुरू होता है अब।
Source: Google Free Image
क्या आपको 'दिल' मिला? अगर आपको दिल मिल गया है तो मान लीजिए आप एक सच्चे प्रेमी हैं।
Source: Google Free Image
अगर अभी भी आप दिल नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है।
Source: Google Free Image
इस तस्वीर में हमने 'दिल' को हरे रंग से घेरा है, जिसे ध्यान से देखने पर आपको समझ आ जाएगा कि यह कहां पर छिपा है।
Source: Google Free Image
एक सच्चा प्रेमी ही ढूंढ पाएगा Snails के बीच छिपा ‘दिल’