Feb 07, 2024

अपनी पार्टनर से सच्चा प्यार करने वाला ही ढूंढ पाएगा तस्वीर में छिपा 'दिल'

Archana Keshri

सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिसमें अलग-अलग तरह के चैलेंज दिए जाते हैं।

Source: Google Free Image

इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। इस मौके पर वैलेंटाइन थीम वाले ऑप्टिकल इल्यूजन काफी वायरल हो रहे है।

Source: Google Free Image

इनमें से एक यह तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें कई फूल नजर आ रहे हैं और पेंगुइन का एक जोड़ा खड़ा नजर आ रहा है।

Source: Google Free Image

लेकिन इस वैलेंटाइन थीम वाले ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको 10 सेकंड में एक छिपे हुए 'दिल' को ढूंढना होगा।

Source: Google Free Image

तस्वीर में कई सारे फूल दिखाई दे रहे हैं। मगर इन सबके बीच एक दिल भी छिपा हुआ है।

Source: Google Free Image

लेकिन इस दिल को ढूंढना काफी मुश्किल है। इस दिल को ढूंढने के लिए आपको दिमाग के साथ-साथ अपने दिल का भी इस्तेमाल करना होगा।

Source: Google Free Image

क्या आप इस चैलेंज को करने के लिए तैयार हैं। तो आपका समय शुरू होता है अब।

Source: Google Free Image

क्या आपको 'दिल' मिला? अगर आपको दिल मिल गया है तो मान लीजिए आप एक सच्चे प्रेमी हैं।

Source: Google Free Image

अगर अभी भी आप दिल नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है।

Source: Google Free Image

इस तस्वीर में हमने 'दिल' को हरे रंग से घेरा है, जिसे ध्यान से देखने पर आपको समझ आ जाएगा कि यह कहां पर छिपा है।

Source: Google Free Image

एक सच्चा प्रेमी ही ढूंढ पाएगा Snails के बीच छिपा ‘दिल’