Jan 28, 2024

बाज जैसी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे गिलहरियों के बीच छिपा बैठा चूहा

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन एक मजेदार ब्रेन टीजर है जिसे सॉल्व करते हुए दिमाग की अच्छी-खासी एक्सरसाइज हो जाती है।

Source: Google Free Image

अगर आप भी दिमाग की कसरत करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर एक इल्यूजन जिसे देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे।

Source: Google Free Image

आज की जो तस्वीर है यह आपकी आंखों और दिमाग की खूब कसरत कराएगी।

Source: Google Free Image

आज का जो ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट है, उसमें आपको गिलहरियों के बीच छिपे एक चूहे को ढूंढना है।

Source: Google Free Image

चूहे को ढूंढने के लिए आपको केवल 10 सेकंड ही मिलेंगे। तो क्या आप इस चैलेंज को करने के लिए तैयार हैं?

Source: Google Free Image

आपका समय शुरू होता है अब।

Source: Google Free Image

क्या आपको चूहा नजर आया? अगर आपने चूहा ढूंढ लिया है तो हम मान गए की आपकी नजर बाज की तरह तेज है।

Source: Google Free Image

अगर नहीं खोज पाए तो कोई बात नहीं….निराश ना हों, हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर भी आए हैं।

Source: Google Free Image

इस तस्वीर में हमने चूहे पर लाल घेरा लगाया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि चूहे के कान गोल हैं, जबकि गिलहरियों के कान नूकीले हैं।

क्या आप जानते हैं सपिंड मैरिज का मतलब? जिसपर दिल्ली HC ने लगाई रोक