Dec 19, 2025
क्या आपको लगता है कि आपकी नजरें बेहद तेज हैं? अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए ही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह IQ टेस्ट लोगों की ध्यान देने की क्षमता और दिमागी फोकस को परख रहा है। चुनौती आसान लगती है, लेकिन असल में यह दिमाग को चकरा देने वाली है।
Source: canva
इस ब्रेन टीजर में आपको कई उल्टे (Inverted) 38 के बीच सिर्फ एक उल्टा 28 ढूंढना है, और वो भी सिर्फ 8 सेकंड के अंदर। पहली नजर में सभी नंबर एक जैसे दिखते हैं, जिससे दिमाग धोखा खा जाता है।
Source: canva
हमारा दिमाग आमतौर पर पहचाने हुए पैटर्न को बहुत तेजी से प्रोसेस करता है। यहां ज्यादातर जगह 38 दिखाई दे रहा है, इसलिए दिमाग उसी पर फोकस कर लेता है।
Source: canva
ऐसे में 28 जैसा छोटा सा फर्क पकड़ना आसान नहीं होता। यही वजह है कि यह इल्यूजन ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स, एकाग्रता और मानसिक फुर्ती को टेस्ट करता है।
Source: canva
पूरे पैटर्न को एक साथ देखने के बजाय लाइन-बाय-लाइन स्कैन करें। नंबर के आकार और घुमाव (rotation) पर ध्यान दें। जल्दबाजी न करें, लेकिन नजरें तेज रखें।
Source: canva
ऑप्टिकल इल्यूजन सिर्फ मनोरंजन नहीं होते, बल्कि ये दिमाग को एक्टिव रखते हैं, फोकस और कॉन्सन्ट्रेशन बढ़ाते हैं, तेज सोचने और निर्णय लेने की क्षमता सुधारते हैं।
Source: canva
अगर आपने 8 सेकंड के अंदर उल्टा 28 ढूंढ लिया, तो वाकई आपकी नजरें कमाल की हैं।
Source: canva
उल्टा 28 ऊपर से चौथी पंक्ति में, सेंटर के बाईं ओर मौजूद है। हमने इसके उत्तर पर लाल रंग से मार्क कर दिया है।
Source: canva
दिमाग को दे चैलेंज: क्या आप 100 के पैटर्न में छिपा 10 देख सकते हैं?