Jan 22, 2026

यह Optical Illusion इंटरनेट पर मचा रहा है हलचल, क्या आप देख पा रहे हैं 45?

Archana Keshri

अगर आपको दिमागी कसरत और आंखों को चैलेंज देने वाले पजल पसंद हैं, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए है। इस तस्वीर में आपको 54 के बीच छिपा हुआ 45 ढूंढना है- और वो भी सिर्फ 5 सेकंड में।

Source: canva

सुनने में आसान लग रहा है?

लेकिन यकीन मानिए, ज्यादातर लोग पहली नजर में इसे मिस कर देते हैं।

Source: canva

क्या है यह ऑप्टिकल इल्यूजन?

इस ब्रेन टेस्ट में एक ग्रिड भरा हुआ है 54 नंबर से। इन्हीं के बीच कहीं एक 45 छिपा हुआ है। चुनौती यह है कि आपका दिमाग बार-बार एक ही पैटर्न (54) देखने का आदी हो जाता है, जिससे वह छोटे बदलाव को नजरअंदाज कर देता है। यही वजह है कि यह इल्यूजन इतना ट्रिकी बन जाता है।

Source: canva

क्यों धोखा खा जाता है हमारा दिमाग?

हमारा दिमाग चीजों को पैटर्न में पहचानने की कोशिश करता है। बार-बार एक जैसा नंबर देखने से हम डिटेल्स पर ध्यान नहीं देते। आंखें 5 और 4 की पोजिशन को ऑटोमैटिक मान लेती हैं। इसी आदत का फायदा उठाकर यह ऑप्टिकल इल्यूजन बनाया गया है।

Source: canva

कैसे ढूंढें 45?

अगर आप इसे ढूंढना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें जल्दीबाजी न करें, हर नंबर को ध्यान से देखें, यह देखें कि कहीं अंकों की जगह उलटी तो नहीं है, यानी 54 की जगह 45!

Source: canva

ऐसे पजल क्यों होते हैं फायदेमंद?

दिमाग की फोकस करने की क्षमता बढ़ाते हैं, ऑब्जर्वेशन स्किल्स को शार्प करते हैं, स्ट्रेस कम करने में मददगार, मेमोरी और कंसन्ट्रेशन बेहतर बनाते हैं।

Source: canva

Solution: आखिर कहां छिपा है 45?

अगर आप अब तक नहीं ढूंढ पाए हैं, तो परेशान न हों। यह रहा जवाब। 45 चौथी पंक्ति (Fourth Row) और सातवें कॉलम (Seventh Column) में मौजूद है। यह इकलौता नंबर है जिसमें 5 और 4 की जगह बदली हुई है।

Source: canva

फलों को अखबार में लपेटकर क्यों रखते हैं?