Jan 22, 2026
अगर आपको दिमागी कसरत और आंखों को चैलेंज देने वाले पजल पसंद हैं, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए है। इस तस्वीर में आपको 54 के बीच छिपा हुआ 45 ढूंढना है- और वो भी सिर्फ 5 सेकंड में।
Source: canva
लेकिन यकीन मानिए, ज्यादातर लोग पहली नजर में इसे मिस कर देते हैं।
Source: canva
इस ब्रेन टेस्ट में एक ग्रिड भरा हुआ है 54 नंबर से। इन्हीं के बीच कहीं एक 45 छिपा हुआ है। चुनौती यह है कि आपका दिमाग बार-बार एक ही पैटर्न (54) देखने का आदी हो जाता है, जिससे वह छोटे बदलाव को नजरअंदाज कर देता है। यही वजह है कि यह इल्यूजन इतना ट्रिकी बन जाता है।
Source: canva
हमारा दिमाग चीजों को पैटर्न में पहचानने की कोशिश करता है। बार-बार एक जैसा नंबर देखने से हम डिटेल्स पर ध्यान नहीं देते। आंखें 5 और 4 की पोजिशन को ऑटोमैटिक मान लेती हैं। इसी आदत का फायदा उठाकर यह ऑप्टिकल इल्यूजन बनाया गया है।
Source: canva
अगर आप इसे ढूंढना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें जल्दीबाजी न करें, हर नंबर को ध्यान से देखें, यह देखें कि कहीं अंकों की जगह उलटी तो नहीं है, यानी 54 की जगह 45!
Source: canva
दिमाग की फोकस करने की क्षमता बढ़ाते हैं, ऑब्जर्वेशन स्किल्स को शार्प करते हैं, स्ट्रेस कम करने में मददगार, मेमोरी और कंसन्ट्रेशन बेहतर बनाते हैं।
Source: canva
अगर आप अब तक नहीं ढूंढ पाए हैं, तो परेशान न हों। यह रहा जवाब। 45 चौथी पंक्ति (Fourth Row) और सातवें कॉलम (Seventh Column) में मौजूद है। यह इकलौता नंबर है जिसमें 5 और 4 की जगह बदली हुई है।
Source: canva
फलों को अखबार में लपेटकर क्यों रखते हैं?