Jan 21, 2026

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं यह Optical Illusion! क्या आप 7 सेकंड में ढूंढ पाएंगे अलग अक्षर?

Archana Keshri

अगर आपको दिमागी कसरत और नजरों को चकमा देने वाली तस्वीरें पसंद हैं, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए है। पहली नजर में यह तस्वीर बिल्कुल साधारण लगती है, लेकिन इसमें छिपा है एक ऐसा अक्षर जिसे ढूंढ पाना हर किसी के बस की बात नहीं।

Source: canva

इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको एक जैसे दिखने वाले कई ‘b’ अक्षरों के बीच छिपे हुए एक अलग अक्षर को पहचानना है और वो भी सिर्फ 7 सेकंड में।

Source: canva

क्या खास है यह Optical Illusion?

ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें हमारे दिमाग की, नजरों की तेजी (Visual Sharpness), ध्यान केंद्रित करने की क्षमता (Focus), और पैटर्न पहचानने की ताकत (Pattern Recognition) को परखती हैं।

Source: canva

बार-बार एक जैसे दिखने वाले अक्षरों के बीच छिपा छोटा सा अंतर ढूंढना दिमाग के लिए आसान नहीं होता। यही वजह है कि कई लोग सही अक्षर को देखते हुए भी पहचान नहीं पाते।

Source: canva

चुनौती क्या है?

तस्वीर में हर तरफ सिर्फ ‘b’ नजर आ रहे हैं, लेकिन इन्हीं के बीच एक अक्षर अलग है, दोनों अक्षरों की सीधी लाइन लगभग एक जैसी है, फर्क सिर्फ घुमाव (curve) में है। अगर आप जरा भी जल्दी या लापरवाही से देखें, तो आपका दिमाग उस अलग अक्षर को नजरअंदाज कर सकता है।

Source: canva

इस Optical Illusion को कैसे सुलझाएं?

अगर आप सच में खुद को टेस्ट करना चाहते हैं, तो ये तरीके अपनाएं। घबराएं नहीं, आंखों को रिलैक्स रखें, इधर-उधर नजर न घुमाएं, ऊपर से नीचे, लाइन दर लाइन देखें, हर अक्षर के घुमाव को ध्यान से देखें, हल्का सा फोकस ब्लर करने से भी अलग शेप उभर सकती है।

Source: canva

क्या आपने छिपा हुआ अक्षर ढूंढ लिया?

अगर आपने तय समय में सही अक्षर पहचान लिया है, तो वाकई आपकी Observational Skills और Visual Processing Power काफी मजबूत है।

Source: canva

क्यों जरूरी हैं ऐसी Optical Illusions?

ये सिर्फ मनोरंजन नहीं हैं, बल्कि दिमाग को तेज बनाती हैं, फोकस बढ़ाती हैं, मानसिक थकान कम करती हैं और ध्यान लगाने की आदत विकसित करती हैं।

Source: canva

उत्तर

समय पूरा! इस तस्वीर में छिपे हुए अलग अक्षर को लाल रंग से मार्क किया गया है, ताकि आप आसानी से देख सकें कि गलती कहां हुई या आपने सही पहचाना।

Source: canva

भारत के किस शहर को गोल्ड कैपिटल कहते हैं?