Dec 12, 2025
क्या आपकी नजरें इतनी तेज हैं कि आप कुछ ही सेकंड में किसी भी पैटर्न में छिपी चीज को पकड़ लें? अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आईक्यू टेस्ट आपके लिए ही है!
Source: Canva
इस टेस्ट में आपको सिर्फ 9 सेकंड के भीतर उल्टे '76' के बीच छिपा उल्टा '78' ढूंढना है। सुनने में आसान लगता है, लेकिन यकीन मानिए, यह जितना दिखता है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है।
Source: Canva
इस चुनौती में आपको नंबरों की एक ग्रिड दिखाई जाती है, जिसमें लगभग हर नंबर उल्टा 76 है। लेकिन उनमें कहीं एक जगह उल्टा 78 भी छिपा है।
Source: other
दोनों नंबर देखने में लगभग एक जैसे लगते हैं- बस फर्क है ‘8’ के बंद लूप और ‘6’ की खुली कर्व का। यही छोटी-सी डिटेल इस पूरी पजल को बेहद ट्रिकी बना देती है।
Source: Canva
आपका काम है 7 सेकंड में इस छिपे हुए उल्टे 78 को पहचानना। अगर आपने जल्दी पहचान लिया, तो आपकी विजुअल प्रोसेसिंग स्पीड, ध्यान देने की क्षमता और पैटर्न पहचानने की क्षमता काफी तेज है।
Source: Canva
ऑप्टिकल इल्यूशन हमारे दिमाग के उस तरीके को चुनौती देते हैं, जिससे वह चीजों को देखकर तुरंत पहचानता है। ये हमें दो तरह से परखते हैं- 1. विजुअल अटेंशन, और 2. पैटर्न रिकग्निशन।
Source: Canva
कई समान दिखने वाले पैटर्न में एक छोटी-सी गलती पकड़ना आसान नहीं होता।
Source: Canva
दिमाग अक्सर परिचित पैटर्न को ही देखने लगता है। यही वजह है कि वह खास बदलाव या छिपी हुई चीज को नजरअंदाज कर देता है।
Source: Canva
कम समय में सही चीज ढूंढना, दिमाग की तेजी को दर्शाता है।
Source: Canva
यह ब्रेन को फोकस करना सिखाते हैं, आपकी नजर की गति (visual speed) बढ़ाते हैं, डिटेल पर ध्यान देना आसान बनाते हैं, प्रोसेसिंग स्पीड को तेज करते हैं, दिमाग को तुरंत निर्णय लेने की क्षमता देते हैं। नियमित रूप से ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन हल करने से आपकी मानसिक क्षमता भी बेहतर होती है।
Source: Canva
अगर आपने इसे सही समय पर ढूंढ लिया तो आपको बहुत-बहुत बधाई। अगर आप इसे नहीं ढूंढ लाए हैं तो हमने आपके लिए इस नंबर पर लाल रंग से मार्क कर दिया है।
Source: Canva
इस देश में लोग फ्रिज में नहीं रखते खाना, कार-बाइक नहीं इससे जाते हैं घूमने