May 30, 2025

Optical Challenge: उल्टे नंबरों के बीच छिपा है सही 45 – क्या आप पहचान सकते हैं?

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम हमारे दिमाग और आंखों की परख को परखने का एक दिलचस्प तरीका है।

आज हम एक ऐसे ही मजेदार चैलेंज के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें आपको 8 सेकंड के भीतर उल्टे 45 के बीच सही नंबर 45 को पहचानना है।

यह सुनने में आसान लग सकता है, लेकिन जब आप इसे खुद आजमाते हैं तो आपकी नजरें भी चकरा सकती हैं।

इस ऑप्टिकल इल्यूजन में एक जैसी आकृति बार-बार दिखाई गई है, लेकिन उनमें से एक नंबर 45 सीधा है, जबकि बाकी सभी उल्टे (inverted) हैं।

जब एक जैसी आकृति बार-बार दिखाई देती है, तो दिमाग उसे एक ही जैसा मानने लगता है। यही वजह है कि सीधा 45 ढूंढना मुश्किल हो जाता है।

इस इल्यूजन को हल करने के लिए जरूरी है कि आप हर आकृति को ध्यान से देखें और उनकी दिशा पर गौर करें।

जो 45 सही दिशा में होगा, वही असल में “odd one out” यानी बाकी सबसे अलग होगा।

अगर आप इस तरह के विजुअल चैलेंज को नियमित रूप से हल करते हैं, तो इससे आपकी एकाग्रता और नजर की पैनी नजर में सुधार आता है।

ये चैलेंज केवल मनोरंजन के लिए नहीं होते, बल्कि यह आपके मानसिक कौशल को भी तेज करते हैं।

क्या आपने सही नंबर 45 को ढूंढ लिए है तो मान लीजिए आपका दिमाग और आखें काफी तेज है।

अगर आप अब तक सही नंबर 45 नहीं ढूंढ पाएं हैं तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इसे सॉल्व कर दिया है।

इस खास पहेली में, सीधा 45 हरे घेरे (Green Circle) में मार्क किया गया है ताकि आपको समझने में आसानी हो।

बाज सी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे ’44G’ की भीड़ में छिपा ‘444’