Dec 24, 2025
अगर आपको लगता है कि आपकी नजर बहुत तेज है, तो यह Optical Illusion आपके लिए एक मजेदार लेकिन दिमाग घुमा देने वाली चुनौती है। पहली नजर में यह तस्वीर बिल्कुल साधारण लगती है, स्क्रीन पर हर जगह सिर्फ 37 ही दिखाई देता है।
Source: canva
लेकिन यहीं पर आपका दिमाग धोखा खा जाता है। असल में इस नंबर ग्रिड में एक उल्टा (Inverted) नंबर छुपा हुए हैं। ज्यादातर लोग पहली कोशिश में इसे मिस कर देते हैं।
Source: canva
यह भ्रम सिर्फ आंखों की रोशनी का टेस्ट नहीं है, बल्कि यह आपके दिमाग के काम करने के तरीके को भी परखता है।
Source: canva
यह आपकी Attention to Detail, बार-बार दोहराए जा रहे पैटर्न के बावजूद फोकस बनाए रखने की क्षमता, नंबर की Orientation (दिशा) पहचानने की आदत जांचता है।
Source: canva
अगर आपने दोनों उल्टे नंबर जल्दी ढूंढ लिए, तो आपकी विज़ुअल स्कैनिंग स्किल्स काफी मजबूत हैं।
Source: canva
इस Optical Illusion में लगभग हर जगह 37 लिखा है। लेकिन एक जगह ऐसा नंबर हैं जो दिखते तो 37 जैसे ही हैं, पर असल में उल्टा 71 है। कोई रंग, फॉन्ट या साइज का फर्क नहीं, बस ओरिएंटेशन बदली हुई है। यही इसे मुश्किल बनाता है।
Source: canva
अगर आप इसे सच में एक टेस्ट बनाना चाहते हैं, तो ये नियम अपनाएं: जूम न करें, उंगली से ट्रेस न करें, इधर-उधर रैंडम न देखें, एक तय पैटर्न से स्कैन करें। अब टाइम शुरू करें?
Source: canva
हमारा दिमाग एक शॉर्टकट इस्तेमाल करता है, जिसे कहते हैं Automatic Pattern Recognition। जब एक ही चीज बार-बार दिखती है, तो दिमाग हर डिटेल चेक करना बंद कर देता है और मान लेता है कि आगे भी वही होगा।
Source: canva
Orientation को इग्नोर कर दिया जाता है- दिमाग '37' पढ़ लेता है, भले ही नंबर उल्टा क्यों न हो। Expectation हावी हो जाती है, हम जो देखने की उम्मीद करते हैं, वही दिखता है। इसी वजह से उल्टा 71 भी आसानी से नजर से निकल जाता है।
Source: canva
नंबर पढ़ने की कोशिश मत कीजिए, आकृति (Shape) देखिए। पहली बार सिर्फ हर पंक्ति के बाएं किनारे देखें। दूसरी बार सिर्फ दाएं किनारे। ऐसे अंकों पर ध्यान दें जो 'अजीब' या 'उल्टे' लगें।
Source: canva
अगर अब भी नहीं मिला, तो जवाब यह है: उल्टा 71 ग्रिड के बीच में दाएं हिस्से के पास है। एक बार जगह पता चल जाए, तो यह साफ-साफ दिखने लगते हैं। इससे पहले दिमाग उन्हें अपने आप '37' मान लेता है।
Source: canva
इन देशों में लोग नहीं मनाते क्रिसमस, खानी पड़ सकती है जेल की हवा