Jan 09, 2024
प्याज का इस्तेमाल कई व्यंजन बनाने में किया जाता है। वहीं अगर खाने के साथ प्याज का सलाद भी मिल जाए तो खाने का स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
Source: pexels
वहीं, हिंदू धर्म में पूजा के लिए तैयार किए गए भोजन और प्रसाद में प्याज का इस्तेमाल वर्जित है, क्योंकि इसकी गिनती तामसिक और राजसिक भोजन में की जाती है।
Source: pexels
लेकिन क्या आप जानते हैं प्राचीन काल में ईजिप्ट यानी मिस्र के लोग प्याज की पूजा करते थे।
दरअसल, मिस्र के राजा और जनता प्याज की रिंग को एटरनल लाइफ का प्रतीक मानते थे।
Source: pexels
प्राचीन काल में मिस्र में प्याज किसी मृत को दफनाने की रस्मों में भी अहम भूमिका निभाती थी।
Source: pexels
इस बात का खुलासा वहां के राजा रामसेस IV की ममी की आंखों के सॉकेट में पाए गए प्याज के अंश से हुआ था।
Source: pexels
दफनाने के साथ-साथ वे लोग अपने राजाओं के मकबरों को प्याज के चित्रों से ढ़क देते थे। उनका मानना था कि प्याज मरने के बाद उनके शासकों को खुश रखेगा।
Source: pexels
बता दें, प्याज का इतिहास काफी पुराना है। आर्कियोलॉजिस्ट के अनुसार, प्याज का इस्तेमाल 5000 साल पहले यानी कांस्य युग में भी होता था।
Source: pexels
वहीं, मध्य युग में प्याज का उपयोग उपहार और यहां तक कि मुद्रा के रूप में भी किया जाता था। लोग किराया, सामान और सेवाओं के भुगतान के लिए प्याज का इस्तेमाल करते थे।
Source: pexels
पता है ‘V’ शेप में क्यों उड़ता है पक्षियों का झुंड?