Mar 08, 2024
वाइन को बनाने में सबसे ज्यादा अंगूर का इस्तेमाल किया जाता है। अंगूर में अन्य फलों की तुलना में ज्यादा चीनी होती है जिसके लिए ये फ्रूट वाइन बनाने के लिए परफेक्ट माना जाता है। हालांकि, अंगूर के अलावा कई और सारे फ्रूट्स हैं जिनसे वाइन बनाई जाती है।
Source: pexels
जापान और कोरिया जैसे देशों में आलूबुखारा से प्लम वाइन बनाई जाती है।
Source: pexels
इजरायल में वाइन को रिमोन कहते हैं। यहां पर अनार से वाइन बनाई जाती है।
Source: pexels
इन फलों के अलावा लीची से भी वाइन बनती है जिसे चीन बनाता है। चीन में आलूबुखारा का भी वाइन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
Source: pexels
थाईलैंड के साथ ही कई और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में अनानास से वाइन बनाई जाती है।
Source: pexels
चेरी की भी वाइन बनाई जाती है। डेनमार्क और क्रोएशिया में वाइन बनाने में चेरी का इस्तेमाल किया जाता है।
Source: pexels
भारत में अंगूर के अलावा केले से भी वाइन बनाई जाती है जो दुनिया भर में मशहूर है।
Source: pexels
अंगूर और केले के अलावा भारत के मेघालय में नाशपाती, काजू और कटहल का भी वाइन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
Source: pexels
दुनिया के वो देश जहां नहीं रहते एक भी भारतीय, जानें पाकिस्तान में हैं कितने