सिर्फ जुगनू ही नहीं ये जीव जंतु भी अंधेरे में चमक सकते हैं

Jan 02, 2024 Vivek Yadav

(Source: Pexels)

जुगनू अक्सर रात में चमकते नजर आते हैं। ये अपने पेट के निचले हिस्से में रोशनी उत्पन्न करते हैं।

जुगनू (Lampyridae)

(Source: freepik)

ग्लोवॉर्म न्यूजीलैंड की गुफाओं में पाए जाता है जो रात में नीली और हरी रोशनी उत्सर्जित करते हैं।

ग्लोवॉर्म (Glow worm)

(Source: Pexels)

गहरे समुद्र में रहने वाली एंगलरफिश में बायोलुमिनसेंट आकर्षण होता है जिससे ये रात में चमकती हैं।

एंगलरफिश (Anglerfish)

(Source: Social Media)

इसकी कुछ प्रजातियां रात के अंधेरे में चमकती हैं। ये बायोलुमिनसेंट के चलते रोशनी करती हैं।

जेलीफिश (Jellyfish)

(Source: Pexels)

वैम्पायर स्क्विड गहरे समुद्र में रहते हैं ये अपने सेफलोपॉड फोटोफोरस नामक अंगों से प्रकाश उत्पन्न करते हैं।

वैम्पायर स्क्विड (Vampyroteuthis infernalis)

(Source: Social Media)

समुद्र में पाए जाने वाली डिनोफ्लैगलेट्स की कुछ प्ररजातियां नीली और हरी रोशनी उत्पन्न करती हैं। कई बार समुद्र के किनारे जब ये आती हैं तो पानी का रंग नीला और हरा हो जाता है।

डिनोफ्लैगलेट्स (Dinoflagellates)

(Source: Social Media)

क्रिस्टल जेलीफिश भी रात में चमकती हैं।

क्रिस्टल जेलीफिश (Crystal Jellyfish)

(Source: Pexels)

ड्रैगनफिश ज्यादातर गहरे समुद्र में पाई जाती हैं। ये अपने शरीर से शिकार करने के लिए प्रकाश उत्पन्न करती हैं।

ड्रैगनफिश (Dragonfish)

(Source: Social Media)