पाकिस्तान ही नहीं इन इस्लामिक देशों में भी घूमने गई थीं यूट्यूबर Jyoti Malhotra

May 19, 2025, 12:42 PM
Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

भारतीय खुफिया एसेंसी ने देश के कई हिस्सों से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हैं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

कई इस्लामिक देशों गई घूमने

ज्योति मल्होत्रा सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कई और इस्लामिक देश भी घूमने जा चुकी हैं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

बांग्लादेश

पाकिस्तान के अलावा ज्योति मल्होत्रा बांग्लादेश भी जा चुकी हैं। यहां की तस्वीरों उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

दुबई

इसके अलावा ज्योति दुबई और भूटान भी जा चुकी हैं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

यहां शेयर करती हैं जानकारी

ज्योति मल्होत्रा का 'ट्रैवल विद जो' के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है जहां वो अपनी ट्रेवलिंग की जानकारी साझा करती रहती हैं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

चीन

इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा चीन भी घूमने जा चुकी हैं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

नेपाल

ज्योति मल्होत्रा की ये तस्वीर थाईलैंड की है। इसके अलावा वो नेपाल भी घूमने जा चुकी हैं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )

कितनी बार पाकिस्तान गईं

ज्योति मल्होत्रा दो साल में तीन बार पाकिस्तान जा चुकी हैं और चौथी ट्रिप की तैयारी में थीं।

Photo Credit : ( @Travel With Jo/FB )