Feb 21, 2024

दुनिया के सबसे बड़े एनाकोंडा को देख वैज्ञानिक भी हैरान, इतना लंबा है- जानें कहां मिला

Vivek Yadav

कहां पाया गया?

अमेजन रेनफॉरेस्ट की गहराई में दुनिया का सबसे बड़ा सांप खोजा गया है। इसकी लंबाई देख वैज्ञानिक भी हैरान हैं।

Source: @freekvonk/Insta

अब तक का सबसे बड़ा सांप

यह सांप इतना बड़ा है कि ये बड़े-बड़े जानवरों को सीधे निगल सकता है। इससे पहले सांप की सबसे बड़ी प्रजाति रेटिकुलेटेड अजगर था जो 20 फीट 5 इंच लंबा है।

Source: @freekvonk/FB-Insta

इतना बड़ा है

लेकिन ये सांप 26 फीट लंबा है और इसका सिर इंसानों के मुंह के बराबर है। वाइल्ड लाइफ प्रेजेंटर प्रोफेसर फ्रीक वोंक को यह ब्राजील के सुदूर इलाके में मिला है।

Source: @freekvonk/Insta

ये रखा गया नाम

ये ग्रीन एनाकोंडा की एक प्रजाति है जिसे विशाल एनाकोंडा कहा जाता है। इसका लैटिन नाम 'यूनेक्टेस अकायिमा, नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा' (उत्तरी हरा एनाकोंडा) रखा गया है।

Source: pexels

वजन

ये सांप इतना भारी है कि इसे उठाने के लिए एक क्रेन की जरूरत पड़ सकती है। नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा का वजन 200 किलो से भी अधिक है।

Source: pexels

किसने की खोज?

वैज्ञानिक पत्रिका डायवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, डच जीव विज्ञान प्रोफेसर वोंक ने नौ देशों के 14 वैज्ञानिकों के साथ मिलकर दुनिया के सबसे बड़ी सांप प्रजाति ग्रीन एनाकोंडा की खोज की है।

Source: pexels

ये दूसरी प्रजाती

इससे पहले वाली ग्रीन एनाकोंडा और इस प्रजाति में ज्यादा अंतर नहीं है। पहली नजर में देखने पर दोनों लगभग एक जैसे दिखाई देते हैं लेकिन दोनों अलग-अलग प्रजाति हैं। इनके बीच अनुवंशिक अंतर 5.5 फीसदी है जो बहुत बड़ा है।

Source: pexels

इंसानों के सिर से भी बड़ा है मुंह

प्रोफेसर वेंक के मुताबिक, नॉर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा कार के टायर जितना मोटा है। इसका सिर इंसानों के सिर से भी बड़ा है।

Source: pexels

डॉगी का पीछा कर रही है बिल्ली, आपके पास है सिर्फ 7 सेकंड