Mar 31, 2024
पुलिस किसी भी देश के कानून व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। देशवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पुलिसकर्मी दिन-रात की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी करते हैं और तभी हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो पाती है।
Source: reuters
हमारी सुरक्षा की गारंटी के लिए पुलिस के पास पिस्टल, लकड़ी का डंडा और हथकड़ी जैसी जरूरी चीजें होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीदरलैंड की पुलिस इस मामले में दूसरे देशों की पुलिस से अलग है।
Source: reuters
दरअसल, यहां की पुलिस अपने पास अन्य जरूरी चीजों के साथ-साथ एक टेडी बियर भी हमेशा रखती है। नीदरलैंड में पुलिस की कार में हमेशा एक टेडी बियर रखा होता है।
Source: pexels
ये उनका एक अहम सामान होता है जिसे वो कभी अपनी कार में रखना नहीं भूलते। अब आप सोच रहे होंगे कि वहां आखिर पुलिस अपने साथ टेडी बियर क्यों रखती है?
Source: pexels
बता दें, इस टेडी बियर को पुलिस उन बच्चों को देती है जो मुश्किल वक्त में होते हैं या उनका कोई अपना किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
Source: pexels
नीदरलैंड में इन टेडी बियर्स को ट्रॉमा बियर्स भी कहा जाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई अन्य देशों ने भी नीदरलैंड से प्रेरणा लेकर अपने यहां ऐसा सिस्टम शुरू किया है।
Source: reuters
यह परंपरा नीदरलैंड में तब शुरू हुई जब कुछ डच पुलिस अधिकारी एक एक्सीडेंट का शिकार हुए दो बच्चों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे।
Source: reuters
उन बच्चों के परिवार के सभी सदस्य ठीक थे, लेकिन बच्चे काफी डर गए थे। लेकिन जब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें टेडी बियर दिए, तब कहीं जाकर वो शांत हुए।
Source: pexels
इसके बाद ऐसे हालात में अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कार में हमेशा टेडी बियर रखने का नियम बना दिया। 1969 से ही नीदरलैंड की पुलिस के साथ-साथ वहां के फायर फाइटर्स भी अपनी गाड़ी में टेडी बियर जरूर रखते हैं।
Source: reuters
बाज सी तेज नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे ‘590’ की भीड़ में छिपा ‘580’