Dec 18, 2025

दिमाग को दे चैलेंज: क्या आप 100 के पैटर्न में छिपा 10 देख सकते हैं?

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) हमेशा से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली ऐसी पहेलियां न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि हमारे दिमाग को भी चुनौती देती हैं।

Source: canva

ऐसा ही एक ब्रेन टीजर इन दिनों चर्चा में है, जिसमें सवाल बेहद साधारण लगता है, क्या आप 100 से भरे गोलों के बीच छिपा हुआ ‘10’ ढूंढ सकते हैं?

Source: canva

पहली नजर में तस्वीर बिल्कुल एक जैसी लगती है। काले-सफेद गोलों में हर जगह 100 लिखा हुआ दिखता है। लेकिन इसी दोहराव के बीच कहीं एक अकेला 10 छिपा होता है, जिसे पहचानना उतना आसान नहीं जितना लगता है।

Source: canva

दोहराव के जाल में कैसे फंस जाता है दिमाग?

मानव मस्तिष्क को तेजी से काम करने के लिए बनाया गया है। जब वह एक जैसे पैटर्न बार-बार देखता है, तो उन्हें समूह में पहचान लेता है और हर एक चीज को अलग-अलग जांचने की जरूरत महसूस नहीं करता। यही आदत इस ऑप्टिकल इल्यूजन में हमारे खिलाफ काम करती है।

Source: canva

100-100 से भरे गोल देखकर दिमाग मान लेता है कि सब कुछ एक जैसा है और वह ‘ऑटोपायलट मोड’ में चला जाता है। ऐसे में कोई छोटा सा बदलाव, जैसे 10, आसानी से नजरों से चूक जाता है।

Source: canva

ऑप्टिकल इल्यूजन के पीछे का विज्ञान

विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की पहेलियां सिर्फ टाइमपास नहीं होतीं, बल्कि दिमाग के लिए एक अच्छी एक्सरसाइज हैं। ऐसे टास्क से कई मानसिक क्षमताएं मजबूत होती हैं, जैसे: विजुअल स्कैनिंग, बारीकियों पर ध्यान, एकाग्रता, और पैटर्न पहचानने की क्षमता।

Source: canva

जब कोई व्यक्ति आखिरकार छिपा हुआ 10 ढूंढ लेता है, तो दिमाग में डोपामिन रिलीज होता है, जिससे संतुष्टि और खुशी महसूस होती है। यही वजह है कि लोग ऐसे चैलेंज बार-बार करना पसंद करते हैं।

Source: canva

‘10’ इतना आसानी से क्यों नहीं दिखता?

इस इल्यूजन की खासियत इसकी सूक्ष्मता है। जिस गोले में 10 लिखा है, उसका आकार, रंग और डिजाइन बाकी गोलों जैसा ही है। कोई तीर, संकेत या अलग रंग नहीं दिया गया है जो आंखों को तुरंत आकर्षित करे।

Source: canva

लगातार दिखते 100 हमारे दिमाग में एक लय बना देते हैं, जिससे हम तेजी से स्कैन करते हैं और गहराई से देखने की कोशिश नहीं करते। नतीजा यह होता है कि कई बार हमें पता होने के बावजूद कि वहां 10 है, फिर भी हम उसे ढूंढ नहीं पाते।

Source: canva

क्यों वायरल हो जाते हैं ऐसे चैलेंज?

ऑप्टिकल इल्यूजन इसलिए वायरल होते हैं क्योंकि वे हमारे दिमाग की बुनियादी आदतों को चुनौती देते हैं। ये याद दिलाते हैं कि ध्यान लगाना एक अभ्यास है, कोई स्वाभाविक आदत नहीं। आज के तेज और भटकाव भरे दौर में, ऐसी पहेलियां हमें ठहरकर देखने और सोचने की सीख देती हैं।

Source: canva

कहां देखें, बिना पूरा राज खोले

अगर आप ध्यान से और धीरे-धीरे देखें, तो तस्वीर के बीच-बाएं हिस्से में पैटर्न में हल्का सा बदलाव नजर आ सकता है। फर्क गोले में नहीं, बल्कि उसके अंदर लिखे नंबर में है। जैसे ही आंखों को यह अंतर दिखता है, वही पल इस चैलेंज को खास बना देता है।

Source: canva

यह इल्यूजन हमें सिखाता है कि कई बार सबसे जरूरी चीजें वहीं छिपी होती हैं, जहां हम देखने की उम्मीद ही नहीं करते।

Source: canva

क्या अब तक आप ढूंढ पाए?

अगर अब तक आपको नंबर 10 नहीं मिला है तो कोई बात नहीं, हमने आपके लिए इस पर लाल रंग से घेरा लगा दिया है।

Source: canva

Year in Search 2025: Pookie से Nonce, इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए इन शब्दों के मीनिंग्स