Feb 05, 2025
क्या आप जानते हैं कि इंसानों की औसत बाइट फोर्स (काटने की ताकत) केवल 162 PSI होती है? लेकिन जानवरों की दुनिया में कई ऐसे शिकारियों का राज है जिनकी बाइट इतनी ताकतवर होती है कि वे हड्डियों को चकनाचूर कर सकते हैं!
Source: pexels
किसी भी जानवर की बाइट फोर्स को पाउंड प्रति वर्ग इंच (PSI - Pounds per Square Inch) में मापा जाता है। आज हम आपको 8 ऐसे जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बाइट सबसे ज्यादा ताकतवर होती है।
Source: pexels
नाइल मगरमच्छ दुनिया में सबसे ताकतवर काटने वाले जानवरों में पहले स्थान पर आता है। इसकी बाइट फोर्स 5,000 PSI तक होती है, जो हड्डियों को पलभर में तोड़ सकती है। यह खतरनाक शिकारी अपने शिकार को जबड़े में पकड़कर पानी के अंदर खींच लेता है और "डेथ रोल" तकनीक से उसे खत्म कर देता है।
Source: pexels
अमेरिकी एलीगेटर अपनी मजबूत पकड़ और ताकतवर जबड़ों के लिए मशहूर है। इसकी बाइट फोर्स 2,125 PSI होती है, जिससे यह आसानी से बड़े जानवरों को पकड़कर मार सकता है।
Source: pexels
हिप्पोपोटामस यानी दरियाई घोड़ा जितना प्यारा दिखता है, उतना ही खतरनाक होता है। यह आक्रामक जानवर अपनी 1,800 PSI की ताकतवर बाइट से किसी भी शिकारी को मार सकता है। इसकी बाइट इतनी ताकतवर होती है कि मगरमच्छ भी इससे डरते हैं!
Source: pexels
बड़ी बिल्लियों में सबसे ताकतवर बाइट किसी की है तो वह जगुआर की! 1,500 PSI की काटने की ताकत के साथ, यह अपने शिकार की खोपड़ी को भी चकनाचूर कर सकता है।
Source: pexels
गोरिल्ला के शक्तिशाली जबड़े और मजबूत दांत इसे खतरनाक बना देते हैं। इसकी 1,300 PSI की बाइट फोर्स से यह न केवल फलों और पौधों को कुचल सकता है, बल्कि दुश्मनों से अपनी रक्षा भी कर सकता है।
Source: pexels
आर्कटिक के बर्फीले इलाकों में रहने वाला पोलर बियर अपनी ताकत और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। इसकी 1,200 PSI की बाइट फोर्स इसे आर्कटिक का सबसे खतरनाक शिकारी बनाती है।
Source: pexels
भालू की बाइट फोर्स 1,160 PSI होती है, जिससे यह हड्डियों को भी तोड़ सकता है। इसका ताकतवर जबड़ा इसे जंगल का एक बेहतरीन शिकारी बनाता है।
Source: pexels
लकड़बग्घे की बाइट फोर्स 1,100 PSI होती है, जिससे यह आसानी से हड्डियों को चबा सकता है। यह न केवल अपना शिकार खुद करता है, बल्कि अन्य जानवरों के शिकार को भी चुराने में माहिर होता है।
Source: pexels
इस साल तक पाकिस्तान बन जाएगा दुनिया का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश