Jan 08, 2024

महिलाओं से कम जीते हैं मालदीव्स के मर्द, जानिए अहम बातें

Vivek Yadav

लक्षद्वीप और मालदीव्स विवाद

पीएम मोदी और लक्षद्वीप को लेकर मालदीव्स संग विवाद चर्चा में है। मालदीव के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, भारत पर मालदीव को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत श्रीलंका जैसे छोटे देश की तरह पैसे कमाने की कोशिश कर रहा है

Source: pexels

मालदीव्स में पुरुषों की उम्र महिलाओं से कम

मालदीव्स में पुरुषों की उम्र महिलाओं से कम होती है इसी तरह यहां को लेकर कई सारी दिलचस्प बाते हैं। बता दें कि, ये सारे आंकड़े ब्रिटानिका (Britannica) से लिया गया है।

Source: pexels

नाम

मालदीव्स को मालदीव द्वीप समूह, रिपब्लिक ऑफ मालदीव्स और दिवेही राजजेयगे जम्हूरिया के नाम से भी जाना जाता है।

Source: pexels

साक्षरता

मालदीव्स में पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता दर बराबार है। 2021 में दोनों की साक्षरता दर 98 प्रतिशत रहा।

Source: pexels

जनसंख्या

मालदीव्स की जनसंख्या करीब (साल 2023) 457,900 है।

Source: pexels

भाषा

मालदीव्स की भाषा दिवेही (मालदीवियन) है।

Source: pexels

धर्म

मालदीव्स की बहुसंख्यक आबादी मुसलमान है।

Source: pexels

करंसी

मालदीव्स की करंसी रूफिया है।

Source: @Rufiyaa - ދިވެހި ރުފިޔާ/FB

शहरी और ग्रामीण जनसंख्या

मालदीव्स की शहरी जनसंख्या 2020 में 40.7 प्रतिशत और ग्रामीण की जनसंख्या 59.3 प्रतिशत है। दोनों के ये आंकड़े साल 2020 के हैं।

Source: pexels

उम्र

मालदीव्स में महिलाओं की तुलना में परुषों की आयु कम है। 2015 में पुरुषों की आयु 79.9 साल तो वहीं, महिलाएं 87 वर्ष तक जीती हैं।

Source: pexels

प्रधानमंत्री से CEO तक, दुनिया में इन 9 भारतीयों का खूब बजता है डंका