भारत में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के नड्स बीच पर वार्नबुल काइट फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस फेस्टिवल में पतंग उड़ाने की परंपरा है।
बैंककॉक में थाई इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल पूरी दुनिया में फेमस है। इस फेस्टिवल में दुनियाभर के पतंगबाज भाग लेते हैं।
अमेरिका में भी खूब पतंगबाजी होती है। वॉशिंगटन, ऑरेगन और केलिफोर्निया के अलावा कई और अमेरिकी राज्यों में काइट फेस्टिवल मनाया जाता है।
अंगोला में लुआंडा काइट फेस्टिवल हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां सिर्फ स्थानीय ही नहीं बल्कि विश्व भर के काइट फ्लायर्स साथ में पतंग उड़ाते हैं।