Jan 14, 2024
Source: express-archives
Source: express-archives
Source: pexels
भारत में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है।
Source: express-archives
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के नड्स बीच पर वार्नबुल काइट फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस फेस्टिवल में पतंग उड़ाने की परंपरा है।
Source: pexels
बैंककॉक में थाई इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल पूरी दुनिया में फेमस है। इस फेस्टिवल में दुनियाभर के पतंगबाज भाग लेते हैं।
Source: pixabay
अमेरिका में भी खूब पतंगबाजी होती है। वॉशिंगटन, ऑरेगन और केलिफोर्निया के अलावा कई और अमेरिकी राज्यों में काइट फेस्टिवल मनाया जाता है।
Source: pexels
अंगोला में लुआंडा काइट फेस्टिवल हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां सिर्फ स्थानीय ही नहीं बल्कि विश्व भर के काइट फ्लायर्स साथ में पतंग उड़ाते हैं।
Source: pexels
भारत या चीन नहीं इस देश के पास है सबसे ज्यादा पतंग उड़ाने का रिकॉर्ड