भारत या चीन नहीं इस देश के पास है सबसे ज्यादा पतंग उड़ाने का रिकॉर्ड

मकर संक्रांति के मौके पर देश के कई शहरों में पतंगबाजी की जाती है और कम्पटीशन रखे जाते हैं।

मकर संक्रांति पर आसमान रंग-बिरंगी खूबसूरत पतंगों से भर जाता है।

गुजरात के अहमदाबाद शहर में प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव भी मनाया जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं पतंग उड़ाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किस देश के पास है?

साल 2011 में, यूनाइटेड नेशन्स रिलीफ एंड वर्क एजेंसी ने फिलिस्तीनी बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूली शिक्षा कार्यक्रमों पर ध्यान आकर्षित करना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन फिलिस्तीन के गाजा पट्टी के एक समुद्री तट पर किया गया।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक साथ इकट्ठा होकर एक ही समय में 12,350 पतंगें उड़ाईं और गाजा पट्टी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन के नाम था। चाइनीज काइट एसोसिएशन ने एक साथ 10,465 पतंगें उड़ाई थीं।