Mar 27, 2024

आपके नाम पर हुए फर्जी मतदान के बाद वोट डाल सकते हैं या नहीं? जानें नियम

Vivek Yadav

इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और 4 जून को चुनाव के नीजते सामने आएंगे। ऐसे में मतदान को लेकर कुछ नियमों की जानकारी होनी हर किसी के लिए जरूरी है।

Source: express-archives

फर्जी वोट के बाद क्या करें

इसमें से एक यह है कि अगर आपके नाम से कोई फर्जी वोट डाल दे तो इस स्थिति में आप क्या करेंगे। आप मतदान कर सकते हैं या नहीं? आइए जानते हैं।

पहले ही पड़ चुका होता है वोट

दरअसल, ऐसा कई बार देखा गया है कि मतदाता जब वोट डालने पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि उसका वोट तो पहले ही डाला जा चुका है।

वोट डालने का तरीका होता है अलग

ऐसी स्थिति में आप बिल्कुल वोट डाल सकते हैं लेकिन इसका तरीका थोड़ा अलग होता है।

करना होगा ये काम

धारा 49(पी) वास्तविक मतदाता को अधिकार के उपयोग की अनुमति देती है। इसके लिए आपको पीठासीन अधिकारी से शिकायत करने से साथ ही अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा।

टेंडर वोट

शिकायत के बाद चुनाव अधिकारी असली पहचान के लिए आपसे कुछ सवाल-जवाब करेंगे और इसके बाद वो 'टेंडर वोट' की व्यवस्था करते हैं।

ईवीएम से नहीं ऐसे डालते हैं वोट

टेंडर वोट में मतदान ईवीएम से नहीं बल्कि पर्ची से डलवाया जाता है।

भरना होता है ये फॉर्म

इसके साथ ही मतदाता फार्म 17 (बी) भी दिया जाता है जिस पर हस्ताक्षर कर जमा करना होता है।

क्या आपको पता है? कब और कहां बना था सबसे पहले साबुन